BREAKING NEWS
Home / खबर विशेष / प्राण वायु की जरुरत होगी पूरी, मडियाहू सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आक्सीजन प्लान्ट चालू

प्राण वायु की जरुरत होगी पूरी, मडियाहू सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आक्सीजन प्लान्ट चालू


जौनपुर। आक्सीजन प्राण वायु है।जिन्दगी तभी तक महफ़ूज है। जब तक मानव शरीर में आक्सीजन का लेबल छमता बना है,कमजोर होने पर परेशानी होती है तो लोग अस्पताल की तरफ रूख करते है,कोरोना काल में आक्सीजन की जरुरत महसूस हुई और चिकित्सा छेत्र में मांग बढ़ी। केन्द्र और राज्य की सरकार ने आक्सीजन प्लान्ट लगाने में पूरी ताकत झोंक दी और नतीजतन आज आक्सीजन प्लान्ट काम करना शुरू कर दिये है। कोरोना को हर संभव मात देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध नजर आ रही हैं। मडियाहू नगर पंचायत स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में विधायक निधि योजना के तहत विधायक डा.लीना तिवारी ने आक्सीजन प्लान्ट का फीता काटकर उद्घाटन की है साथ ही बटन आन कर प्लान्ट को चालू की है तो उपस्थित जन के चेहरे पर खुशी का मुस्कान परिलक्षित होने लगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी जौनपुर डा. जी. एस. वी.लक्ष्मी की उपस्थिति रही।
अवसर पर विधायक ने कहा कि इस प्लांट की छमता 50 लीटर प्रति मिनट है । प्लांट चालू हो जाने से मड़ियाहूं तहसील क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं में विशेष लाभ होगा। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य की सरकार कोरोना संक्रमण के लहरों से निपटने के लिए बेहद सजग है ।जिसके नतीजे भी सामने आने लगे हैं। देश भर में कोरोनावायरस की दर घटने लगी है। फिर भी सावधान रहने की जरूरत है। सरकार के दिशा निर्देशो का पालन करें। मास्क लगाये,उचित दूरी एक दूसरे से बनाके रहे,सैनेटाइजर से हाथ धुलते रहे। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अधीक्षक डॉ यम. यस. यादव, फार्मासिस्ट केशव प्रसाद, डॉ राजेश पांडे ,इंजीनियर सात्विक तिवारी ,रवि शंकर दुबे ,राजेंद्र दुबे, दीपक द्विवेदी, लाल बहादुर पटेल जिला अध्यक्ष अपना दल यस, राकेश पटेल ,ललई सरोज, अनुराग मिश्रा, डॉ नागेश मिश्रा ,अजय कुमार सिंह ,डॉ वेद चौबे , व्रम्हदेव तिवारी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

About jaizindaram

Crazy Time spielenCrazy Time onlinegioca a Crazy Timejugar Crazy Timespela Crazy Timeplay Crazy TimeRoyal Reels pokies onlineWingaga casino