BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / सीतमसराय व इटाए बाजार की गुन्डागर्दी खत्म, पाण्डेयपुर चौराहा पर सावधान होने की जरूरत नहीं यह भगवाराज है,हरेन्द्र प्रसाद सिंह

सीतमसराय व इटाए बाजार की गुन्डागर्दी खत्म, पाण्डेयपुर चौराहा पर सावधान होने की जरूरत नहीं यह भगवाराज है,हरेन्द्र प्रसाद सिंह

नेवढिया।जौनपुर। स्थानीय भाजपा मंडल कार्यसमिति की बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जफराबाद विधायक हरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहां कि उत्तर प्रदेश सरकार ने जनहित से जुड़ी सुविधाओं पर विशेष जोर दिया है।गांवो में शहर जैसी व्यवस्था दिखने लगीं है। सड़क, चिकित्सा, शिक्षा, पर सरकार का विशेष फोकस है।विकास दिख रहा है।गांवो का स्वरूप बदला है। कहां कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी जनता की सेवा के लिए समर्पित है। कोरोना महामारी के प्रकोप के बीच पिता का देहान्त हो जाता है।दाह,संस्कार में नहीं जाते है। जनता के हितों की रक्षा में जुटे रहते है। उन्होंने कहां प्राथमिक परिषदीय विद्यालयो का कायाकल्प हुआ। किसानों के खेतों का मेडवंदी सरकार द्वारा व्यापक स्तर पर कराया गया। कहां कि विधायक निधि का धन ग्रामीण जर्जर सड़कों के चुस्त, दुरुस्त कराने में खर्च किया गया। मडियाहू, कठिराव मार्ग व प्रधानपुर कुसिया,इटाए ,नेवढिया मार्ग के उच्चीकृत और चौडीकरण की स्वीकृति शासन स्तर से हो गयी है। जल्द ही इन सडकों पर काम शुरू होगा। प्रधानमंत्री जल मिशन योजना के तहत कुछ ही महीनों में घर,घर,शुद्ध जल टोंटी से निकलना शुरू हो जायेगा।उन्होंने कहां कि सीतमसराय,इटाए का आतंक खत्म हो गया है। कुछ लोग ऐसे थे जो आराजकता फैलाकर भय का माहौल उतपन्न कर रहे थे।कहां कि पाण्डेय पुर में सावधान रहने की जरूरत नहीं है भगवाराज है। जो शांति का प्रतीक है, दरअसल इटाए से नेवढिया बाजार जाते समय पाण्डेयपुर चौराहा है जहां लिखा गया है सावधान ,यह यादव चौराहा है।खुदा नखास्ते रविवार को नेवढिया जाते समय विधायक का नजर लिखावट पर पड़ गया। सूत्र बताते है विधायक ने फोटो खीचा और इस संबंध में थानेदार से बात किये और आवश्यक निर्देश दिये।विधायक के दमदार भाषण की स्थानीय लोगों में खूब चर्चा है, एक दूसरे से लोग चर्चा कर विधायक की सराहना कर रहे है। माननीय ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा और कहां कि 2022 में भाजपा कि पुनः पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। योगी जी दोबारा मुख्यमंत्री बनेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नेवढिया मंडल अध्यक्ष मोहन राजभर ने किया। संचालन मछलीशहर जिलाध्यक्ष डा. अजय सिंह ने किया। अवसर पर जफराबाद विधान सभा छेत्र के युवा नेता सुनील सिंह की खास मौजूदगी रहीं। इसके अलावा अरुण कुमार मिश्र,मंडल महामंत्री,विजय कुमार पटेल जिला उपाध्यक्ष मछलीशहर,बर्राह गांव के सम्माननीय लुट्टुर सिंह, सुनील सिंह, दयाशंकर सिंह पूर्व प्रधान,प्रदीप सिंह,उदयभान सिंह व पूर्व प्रमुख रामनगर अरविंद सिंह मखडू सहित सैकड़ों भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

About jaizindaram

Crazy Time spielenCrazy Time onlinegioca a Crazy Timejugar Crazy Timespela Crazy Timeplay Crazy TimeRoyal Reels pokies onlineWingaga casino