BREAKING NEWS
Home / खबर विशेष / मरने के बाद नेत्रदान ग्रहण करने वाले व्यक्ति देख सकेंगे दुनिया

मरने के बाद नेत्रदान ग्रहण करने वाले व्यक्ति देख सकेंगे दुनिया

नेत्रदान को बढ़ावा देने के लिए लायन्स क्लब जौनपुर मेन ने किया जागरूक
अंधेरी दुनिया में रोशनी बिखेरने का लायन्स सदस्यों ने लिया संकल्प

जौनपुर। लायन्स क्लब जौनपुर मेन द्वारा राष्ट्रीय अंधता व दृष्टि क्षीणता नियंत्रण कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा मनाया जा रहा है। वाजिदपुर उत्तरी, हरलालका रोड आदि क्षेत्रों में नेत्रदान महादान के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। तथा खाना खजाना कुत्तुपुर पर आयोजित कार्यक्रम में लायन्स मेन के सदस्यों ने अंधेरी दुनिया में रोशनी बिखेरने हेतु नेत्रदान का संकल्प लिया। संस्थाध्यक्ष मदन गोपाल गुप्ता ने आये हुए लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि लायन्स मेन के 35 सदस्यों ने स्वयं नेत्रदान का संकल्प लिया है तथा समाज के अन्य लोगों को भी नेत्रदान करने हेतु जागरूक व प्रेरित किया जा रहा है। क्योंकि देश में लाखों की संख्या में लोग कॉर्निया की खराबी के कारण अंधेपन के शिकार हैं। जिसे नेत्रदान से मिले कॉर्निया के प्रत्यारोपण से ठीक किया जा सकता है।
मल्टिपल जीएमटी कोआर्डिनेटर डा, क्षितिज शर्मा ने बताया कि कार्नियल ब्लाइंडनेस रोग से बच्चे, किशोर, युवा, वयस्क एवं वृद्ध सभी प्रभावित है। आंखों की यह विकृति जन्मजात, संक्रमण रोग, चोटिल होने, विटामिन की कमी एवं कुपोषण आदि के कारण होती है। आगे उन्होंने कहा कि नेत्रदान करने वाले व्यक्ति की मृत्यु हो जाने के बाद परिवार की ये जिम्मेदारी है कि वो समय से नेत्रदान कराये। किसी की मृत्यु के छः घंटे के अन्दर ही कार्निया लिया जा सकता है। डा संदीप मौर्य ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति की आंखों में कार्निया की सफेदी, कार्निया ओपेसिटी के कारण दृष्टिहीनता है तो उसकी कार्निया बदलने से व्यक्ति अंधेपन से छुटकारा पा सकता है। और नेत्रदान करने वाला व्यक्ति मरने के बाद भी नेत्रदान ग्रहण करने वाले व्यक्ति की आंखों से दुनिया देख सकता है। संयोजक सी.ए. राजेश राज गुप्ता ने कहा कि इस पखवाड़े का उद्देश्य लोगों में नेत्रदान के महत्व के प्रति रुढीवादी व अधंविश्वास को समाप्त कर जन जागरूकता पैदा करना है। ताकि मरणोपरांत लोग स्वेच्छा से अपनी आंखे दान कर समाज में प्रेरणादायी संदेश दे सकें।
आभार राजीव श्रीवास्तव ने व्यक्त किया। संचालन सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने किया। इस अवसर पर राकेश श्रीवास्तव, अशोक मौर्य, संजय श्रीवास्तव, डा अजीत कपूर, डा मदन मोहन वर्मा, मनोज चतुर्वेदी, महिला विंग अध्यक्ष हेमा श्रीवास्तव, सुरेश चन्द्र गुप्ता, शत्रुघ्न मौर्य, संदीप गुप्ता, राधेरमण जायसवाल, आर पी सिंह, परमजीत सिंह, नीलू सेठ, राम कुमार साहू, संजय सिंघानिया, गीता गुप्ता, मधु चतुर्वेदी, शैल मौर्य, सोनी जायसवाल, रंजीत सिंह, गायत्री साहू, संगीता गुप्ता, कल्पना सिंघानिया, रविन्द्र कालरा, राजन बैंकर, लखन श्रीवास्तव, अश्वनी बैंकर आदि उपस्थित रहते हुए संकल्प लिया।


Ln. Madan Gopal Gupta
President
Lions club Jaunpur
Mob- +91 9336511297

About jaizindaram