BREAKING NEWS
Home / राजनीति / स्वच्छता अभियान: भाजपा नेवढिया मंडल के पदाधिकारियों, नेताओं, कार्यकर्ताओं ने बर्राह तालाब और तिवारी बाबा मंदिर परिसर में की साफ-सफाई

स्वच्छता अभियान: भाजपा नेवढिया मंडल के पदाधिकारियों, नेताओं, कार्यकर्ताओं ने बर्राह तालाब और तिवारी बाबा मंदिर परिसर में की साफ-सफाई

जौनपुर। मनमोहक तालाब है,खूबसूरती का आलम ऐसा की मन विनोदित होकर आनंद में डूबकर भगवत चिन्तन की ओर चल पड़ता है।अक्सर देखा जाता है राह चलते पथिक कुछ समय के लिए विश्रामाभाव में सुखद शांति का अनुभव प्राप्ति के बाद गन्तव्य की ओर रवाना होते है। अभी कुछ दिन पहले भाजपा नेवढिया मंडल अध्यक्ष मोहन राजभर के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं, नेताओं ने मंदिर परिसर व तालाब में व्याप्त गंदगी को देखकर स्वच्छता अभियान चलाया।
बताया जाता है कि गुरुवार को जफराबाद विधानसभा क्षेत्र के नेवढ़िया मंडल अध्यक्ष बर्राह भटवार स्थित ऐतिहासिक तिवारी बाबा मंदिर पर दर्जनों कार्यकर्ताओं संग पहुंचे और परिसर व तालाब में दो घण्टे तक साफ सफाई किया। भाजपा जिला उपाध्यक्ष मछलीशहर विजय कुमार पटेल ने कहा कि स्वक्षता अभियान को बढ़ावा देने के लिए भाजपा नेताओं के साथ तथा आज दर्जनों क्षेत्रीय कार्यकताओ के साथ मंदिर परिसर व तालाव की साफ सफाई की गई। साफ सफाई करने के बाद मंडल अध्यक्ष मोहन राजभर ने मंदिर प्रांगण में हर रोज नियमित रूप से गांव के लोगों से अपील करते हुए कहा कि नित्य साफ सफाई सभी लोग मिलकर किया करें ताकि मन्दिर परिसर देखने में सुन्दर लगे। मौके पर
सुनील कुमार सिंह डौडी, भाजपा जिला मछलीशहर महिलाध्यक्ष इन्दुबाला सिंह ,अरुणकुमार मिश्र महामंत्री , उदरेज पटेल महामंत्री , लुट्टुर सिंह , दया शंकर सिंह ,मोहित ,सर्वेस पटेल ,रमेश पटेल , जगरनाथ राजभर , राधेश्याम मिश्र कन्हैया लाल पांडे सन्तोषकुमार पांडेय के अलावा तमाम लोग मौजूद रहे। बर्राह गांव की प्रसिद्धी में तालाब का विशेष योगदान है।कई एक्कड में फैला तालाब जल से लबालब भरा है। तालाब के चारों तरफ भीटो पर बाग बगीचे है।जो परिदृश्य की आभा को बिखेर रहे है। प्राचीन शिवमंदिर है जहां गांव के लोग पूजा,पाठ, भजन कीर्तन करते रहते है। गांव के युवाओं में महादेव की भक्ति है वे साफ,सफाई और पूजा पाठ पर विशेष ध्यान देते है। तिवारी बाबा देव स्थान पर बाबा लुट्टुर साफ,सफाई और पूजा पाठ करते रहते है। यदि सरकार इस तालाब को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का मन बना ले तो यहाँ की दिव्यता और भव्यता पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर सकती हैं। भाजपा द्वारा चलाये गये स्वच्छता अभियान में एक फोटो वायरल है जिसमें पार्टी के नेता और कार्यकर्ता तालाब घाट की सफाई कर रहे है तो बाबा लुट्टुर पानी में दिखाई दे रहे है। जेडी सिंह

About jaizindaram

Crazy Time spielenCrazy Time onlinegioca a Crazy Timejugar Crazy Timespela Crazy Timeplay Crazy TimeRoyal Reels pokies onlineWingaga casino