मडियाहू। जौनपुर। अपना दल कमेरावादी मडियाहू विधान सभा के नेता विनय सिंह झगडू ने कहां कि 2अक्टूबर के दिन दो महान विभूतियों के जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन है।भारत देश के उज्जवल भविष्य के पथ प्रदर्शक और देश के आन,बान, शान को उच्चता प्रदान करने वाले महात्मा गांधी और लालबहादुर बहादुर शास्त्री आज भी स्मरणीय है, वंदनीय है। जन्म जयंती के अवसर पर उनके जीवन काल को याद करके देश भक्ति का भाव आत्मा में प्रस्फुटित होने लगा। कहां कि आप द्वय महापुरुषों के आदर्श विचारों को आत्म सात करके भारत निरन्तर नैतिक मूल्यों को बढ़ावा देकर राष्ट्र की महानता को बनाये है। महापुरुषों को याद करने पर उनकी आत्मा रुपी कृपा आमजन को मिलनी शुरु हो जाती है।बलिदान की ताकत से भारत वीर भूमि है, जिसमें भारत माता की करुणामयी पावन आँचल की छाँव में महापुरुष पलते हैं, बढते है,देश की दशा और दिशा को आदर्श बनाते है,गरिमा को सोपान देते हैं,फिर मा की गोद में सो जाते हैं। जेडी सिंह