BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / प्रतिभाओं का सम्मान,स्वतंत्रता सेनानियों का यशगान,अमृत महोत्सव ने बढ़ाया सबका मान

प्रतिभाओं का सम्मान,स्वतंत्रता सेनानियों का यशगान,अमृत महोत्सव ने बढ़ाया सबका मान

साहू कल्याण समिति ने मनाया आजादी का अमृत महोत्सव

    जौनपुर। साहू कल्याण समिति (साहू क्लब) जौनपुर द्वारा महात्मा गांधी जयंती पर आजादी के अमृत महोत्सव का आयोजन साहू धर्मशाला सभागार में किया गया। देर शाम तक चले इस समारोह में स्वतंत्रता संग्राम के महानायकों की वेशभूषा में फैंसी ड्रेस तथा "महात्मा गांधी आज कितने प्रासंगिक" विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
     कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थाध्यक्ष अनिल कुमार गुप्त, कार्यक्रम अध्यक्ष मोतीलाल गुप्ता, अतिथिगण अधिशासी अभियंता संजय कुमार साहू, डॉ संतोष गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता, डॉ सुनीता गुप्ता, संरक्षक मिशोरीलाल, राधेश्याम गुप्ता, जयप्रकाश गुप्ता, सतीश चंद्र गुप्त आदि ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित करके किया।
   इस अवसर पर आयोजित फैंसी ड्रेस एवं भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल डॉ सुनीता गुप्ता, प्रीति गुप्ता एवं अंकित साहू ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में दक्ष व नित्या को प्रथम, देवांश व दक्षिता को द्वितीय तथा अमृत किशोर व काव्या को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया। भाषण प्रतियोगिता में उद्भव प्रथम, सान्वी द्वितीय एवं आयुष तृतीय स्थान प्राप्त किए तथा सभी प्रतिभागी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर आरके साहू जूनियर हाई स्कूल एवं शुभ मंगलम इवेंट ग्रुप के बच्चों ने देशभक्ति प्रस्तुतियों से उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
   कार्यक्रम में आजादी के अमृत महोत्सव मनाने के उद्देश्यों पर डॉ चंद्रसेन गुप्ता ने विस्तार से प्रकाश डाला। समारोह में सूरज साहू ने अपने उद्बोधन के माध्यम से प्रत्येक क्षेत्र के साथ-साथ राजनीतिक भागीदारी हासिल करने के लिए भी समाज के लोगों को प्रेरित किया। कार्यक्रम में इंजी रमेश चंद्र गुप्त, नन्हकउ प्रसाद, चंद्र सेन गुप्ता आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।
 साहू कल्याण समिति द्वारा आयोजित इस समारोह में समाज के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले शालू सोनी आईएएस बैच 2020, डॉ ओजस गुप्ता, डॉ रसिकेश, अनिकेत गुप्ता, योगेश गुप्ता, माधुरी गुप्ता, मदन गोपाल, धीरज साहू, जय किशन साहू, वीरेंद्र गुप्ता, आनंद स्वरूप, सत्य नारायण साहू, शिव शंकर साहू मुन्ना, नवीन गुप्ता, घनश्याम साहू, मनोज कुमार गुप्ता, सुधीर साहू, अशोक कुमार गुप्ता, नीरज महाराज, बृजेश गुप्ता आदि को सम्मानित किया गया।
  समारोह का संचालन अरविंद बैंकर एवं प्रियंका गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया। सभी के प्रति आभार संजय गुप्ता एडवोकेट और संतोष कुमार गुप्ता ने व्यक्त किया।
  इस अवसर पर विजय कुमार गुप्ता अध्यापक, राजेश गुप्ता पत्रकार, मीना साहू, राजेश साहू, लाल जी गुप्ता, स्वतंत्र कुमार साहू, जिया राम साहू, माया गुप्ता, शैल साहू, सिद्धार्थ, योगेश, रौनक गुप्ता, जगदीश प्रसाद गुप्ता, पवन साहू, ज्ञानेंद्र साहू,धीरज गुप्ता मनोज साहू सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

About jaizindaram

Crazy Time spielenCrazy Time onlinegioca a Crazy Timejugar Crazy Timespela Crazy Timeplay Crazy TimeRoyal Reels pokies onlineWingaga casino