मडियाहू। जौनपुर। आगामी विधानसभा चुनाव की बिसात बिछने लगी है।भाजपा को रोकने के लिये विरोधी दल पूरी तरह से लामबन्द हो चुके है।अपना दल कमेरावादी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंकज निरंजन पटेल से रविवार की शाम विनय सिंह झगडू के कार्यालय पर सतगुरु दर्पण के संपादक ने विशेष बातचीत की। दौरे का उद्देश्य जाना तो कहां गया कि सभी कार्यकर्ताओं से मिलना, जुलना और चुनाव के लिए रणनीति बनाना है।गठबंधन के सबाल पर बोलें कि माता कृष्णा पटेल राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एक विचारधारा के दलों को एक साथ मिलकर कमेरा बनाम लुटेरा वाली सरकार को उखाड़ फेकने पर जोर दी है और यह सरकार दोबारा सत्ता में न आये इसके लिये कमेरावादी उत्तर प्रदेश के 403 विधानसभा सीटों पर अपना संदेश लेकर जायेगी और विरोध करेगी साथ ही समान विचारधारा के राजनैतिक दलों जो कमेरो,पिछड़ों के हित के लिये काम करेगी उनके साथ मिलकर चुनाव लड़ा जायेगा। सपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की संभावना के सवाल पर बोलें संभावनाएं तो चारों तरफ होती है।यूपी में कितनी सीटों पर चुनाव के सबाल के जबाब में कहां कि मुद्दा सरकार बदलने का है। यह महत्वपूर्ण नहीं है कि कितनी सीटों पर चुनाव लड़ा जायेगा। कहां कि आम आदमी, गरीब,किसान,नौजवान,कमेरा विपन्नता के दौर से गुजर रहा है। अभाव लोगों को बगावती बनायेगा और एक समान विचारधारा वाले दलों की सरकार बनेगी जिसमें अपना दल कमेरावादी की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।मडियाहू पहुँचने पर राष्ट्रीय नेता का कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। जब झगडू सिंह अपने नेता को गले में माला डाल ही रहे थे कि वे माला अपने हाथ में लिये और झगडू सिंह का माल्यार्पण कर स्वागत किये। अवसर पर गगन प्रकाश यादव प्रदेश सचिव,राजेश पटेल मंडल प्रभारी वाराणसी,सुनील कुमार पटेल जिलाध्यक्ष,श्यामधारी विधान सभा अध्यक्ष मडियाहू,दीपक कश्यप मीडिया प्रभारी,रामनगर प्रमुख पति दयाराम पटेल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
Home / खबर विशेष / कमेरा बनाम लुटेरा का राजनैतिक जंग शुरु, बिसात के दांव में एक विचारधारा वाले दल साथ