BREAKING NEWS
Home / खबर विशेष / कड़ी सुरक्षा के बीच मनी डाक्टर सोने लाल पटेल की पुण्यतिथि, उमड़ा जन सैलाब,विरोधियों के सारे हथकण्डे हुये फेल,माँ भवानी की कृपा

कड़ी सुरक्षा के बीच मनी डाक्टर सोने लाल पटेल की पुण्यतिथि, उमड़ा जन सैलाब,विरोधियों के सारे हथकण्डे हुये फेल,माँ भवानी की कृपा

भवानीगंज। जौनपुर। 17 अक्टूबर रविवार के दिन अपना दल के संस्थापक डाक्टर सोने लाल पटेल की 12वी पुण्यतिथि कड़ी सुरक्षा के बीच मनाया गया।अपना दल कमेरावादी के द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में प्रकृति का मिजाज बदला और तेज हवा का झोंका कमेरावादीओ को हिलाने की कोशिश की।लेकिन उनकी दृढता के आगे उसे भी झुकना पड़ा। जमालापुर बाबतपुर मार्ग पर स्थित भवानीगंज में हुई इस ऐतिहासिक रैली की चर्चा राजनैतिक गलियारे में जोर, शोर से चल रहीं हैं।पुण्यतिथि के अवसर पर डाक्टर सोने लाल पटेल को श्रद्धा,सुमन अर्पित करने हजारों लोग पहुंचे थें। जैसे ही कृष्णा पटेल और पल्लवी पटेल श्रद्धांजलि सभा में पहुंची और मंच पर आसीन हुई तो समूचा माहौल गमगीन हो गया।कमेरा समाज के महापुरुष के चित्र के सामने पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दीप प्रज्वलित किया और श्रद्धा सुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। बेटी पल्लवी ने श्रद्धा के फूल चढ़ाते हुये नमन किया।मडियाहू विधान सभा के नेता विनय सिंह झगडू ने भी डाक्टर साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनकों नमन करते हुए याद किया।इसके अलावा अन्य कमेरावादी नेताओं ने भी अपना दल के संस्थापक को पुण्यतिथि के अवसर पर याद करते हुए नमन किया। कृष्णा पटेल ने श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कहा कि डाक्टर पटेल का जीवन शैली बगावत का रहा,किसानों,शोषितो,कमेरो के हित के लिए चट्टान की तरह खड़े थे।अन्याय के खिलाफ थे और न्याय के साथ थे।हर मुश्किल घड़ी का डटकर मुकाबला करते थे।उनका कदम राजनीति में आगे बढ़ा तो कभी पीछे मुड़कर नहीं देखे।जब उनका कारवां बहुत आगे निकल गया।अपना दल का वर्चस्व बढ़ा तो अपाघात होने लगा। कहां कि कमेरा समाज के लिये प्राण की आहुति देकर उन्हें जगा गये। राजमाता ने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा और कमेरावादीओ को उनसे सावधान रहने की बात कही।पल्लवी पटेल ने पिछड़ी जाति के एकजुटता पर बल दिया और कहां कि सामाजिक बराबरी से ही मानव समाज का कल्याण संभव है।कार्यक्रम स्थल पर इस बात की उपस्थित लोगों में जोर दार चर्चा थी कि कार्यक्रम को विफल करने की विरोधीओ द्वारा भरपूर कोशिश की गयी।हर हथकण्डे अपनाये गये। श्रद्धांजलि सभा मे लोगों को जाने से भी रोका गया जैसी चर्चा रहीं।लेकिन कमेरावादीओ की श्रद्धा राजमाता कृष्णा पटेल और डाक्टर सोने लाल मे आज भी विद्यमान है। जब विरोधी खेमे के दो लोग श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे तो उनकों जानने, पहचानने वाले लोग हतप्रद रह गयें। बड़े आवभगत से उन्हें कुर्सी पर बैठाया गया तो चारों तरफ नजर दौड़ाये अपार भीड़ का अवलोकन किये,कार्यक्रम की भव्यता अपलक निहारते रहे और फिर अपनी मंजिल की ओर रवाना हो गये।जिसकी इस समय खूब चर्चा हो रही है।इस बात को सोचना होगा,तूफान आया,टेन्ट उखडने की स्थिति में आ गया। उपस्थित हजारों की भीड़ सहम गयी। लोग खड़े होकर सुरक्षित स्थान की ओर बढ़ने का मन बना लिये थे। अचानक सबकुछ सामान्य हो जाना कही न कही से मातृत्व शक्ति की ओर इशारा कर रहा है।माँ का अनेको नाम और रुप है। जहाँ आस्था प्रबल होती है माँ की कृपा होती है।कृष्णा पटेल माँ की स्वरुप है। इस अवस्था में जिस तरीके से अपने पति के मिशन को आगे बढ़ा रही है नारी सशक्तिकरण का एक बहुत बड़ा मिशाल पेश कर रहीं है। तमाम विरोध के बाद भी कार्य क्रम का बेहद सफल होना स्थान की महिमा को दर्शाता है। किसी भी गांव के नाम के पीछे कोई न कोई इतिहास जुड़ा है। कार्यक्रम भवानीगंज में हुआ तो जय माँ भवानी की कृपा बनी तभी तो सब कुछ अच्छा हुआ।भवानी शब्द के साथ माँ की ताकत जुड़ी है। थोड़ी ही दूरी पर गौरीशंकर धाम है। जो कि सिद्दपीठ के रुप में प्रसिद्ध है। धरती पर समय,समय पर मानव कल्याण के लिए महापुरुष अवतार लेते आ रहे है। भगवान बुद्ध भी माँ की कोख से जन्म लिये थे। माँ के पवित्र आँचल की छाँव में महापुरुष विश्राम पाते हैं और यश और कीर्ति की छटा बिखेर निजधाम को प्राप्त करते है। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुनील कुमार पटेल और संचालन दीपक कश्यप ने किया। अवसर पर बाबू राम पटेल,श्यामधारी पटेल,हारिश खा,राजेश पटेल,नन्द लाल,इन्द्रेश, दयाराम राम पटेल प्रमुख पति रामनगर सहित हजारों लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफलता के लिये अपना दल कमेरावादी के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने विनय सिंह झगडू की प्रशंसा की। खास बात रही कि कई थाने की पुलिस सुरक्षा में लगीं हुई थी। जेडी सिंह

About jaizindaram