जौनपुर। अपना दल एस के राष्ट्रीय सचिव पप्पू माली गुरुवार को दोपहर में बातचीत के दौरान कहां कि 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा और उसके सहयोगी दलों की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ा जायेगा। कहां कि अपना दल एस जौनपुर की तीन विधान सभा सीटों मडियाहू, मछलीशहर, मुगराबादशाहपुर, पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहीं है। जब पूछा गया मल्हनी विधानसभा सीट से पूर्व सांसद धन्जय सिंह के चुनाव लड़ने की चर्चा अपना दल एस से है तो उन्होंने कहा कि अभी वह पार्टी के सदस्य नहीं हैं तो इस पर क्या चर्चा किया जाय।जब उनसे पूछा गया कि मडियाहू विधान सभा सीट से भाजपा का उम्मीदवार होगा या अपना दल एस का तो उन्होंने कहा कि यह सीट अपना दल एस का है और चुनाव भी यहीं पार्टी लड़ेगी। जब यह उनसे पूछा गया कि मडियाहू विधान सभा सीट से किसको चुनाव लड़ा रहे हैं तो उन्होंने कहा कि जनता जिसको चाहेगी और राष्ट्रीय कमेटी और राष्ट्रीय अध्यक्ष का निर्णय सर्वोपरि हैं।