जौनपुर। अपना दल एस के राष्ट्रीय सचिव पप्पू माली ने सोमवार को एक बजे दोपहर में सतगुरु दर्पण से बातचीत के दौरान कहां कि सामाजिक और राजनैतिक समीकरण जिसका अच्छा होगा और जनमानस का रुझान जिसके तरफ होगा उसको पार्टी टिकट देगी वो चाहे जो भी हो।उनसे जब पूछा गया मडियाहू मे पार्टी ने टिकट कन्फर्म कर दिया क्या तो उन्होंने कहां अभी तक भाजपा से गठबंधन में सीटों का बंटवारा ही नहीं हुआ है। कहां कि जौनपुर से तीन सीट पर पार्टी विधान सभा चुनाव लड़ेगी। मडियाहू,मुगराबादशाह,मछलीशहर। जब उनसे कहां गया कि जनमानस में चर्चा है कि जौनपुर में पप्पू माली जिसको चाहेंगे उसको टिकट मिलेगा तो उन्होंने कहां कि चर्चा होती रहती। जिसका सामाजिक पकड़ होगा और जनता उसे चाहेगी उसको टिकट मिलेगा।बताया कि मडियाहू मे आधा दर्जन से अधिक लोगों ने चुनाव लड़ने के लिए आवेदन किया है। इसमें से जो जीत सकेगा उस पर विचार किया जायेगा।मडियाहू में राजनैतिक सरगर्मी बढ़ी हुई।