BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / मडियाहू विधान सभा के अपना दल एस की राजनीति में विनीत सिंह और पप्पू माली के दांव पेंच की चर्चा,टिकट को लेकर घमासान

मडियाहू विधान सभा के अपना दल एस की राजनीति में विनीत सिंह और पप्पू माली के दांव पेंच की चर्चा,टिकट को लेकर घमासान

जौनपुर। अपना दल एस से मडियाहू विधान सभा से टिकट पाने के लिए आधा दर्जन से अधिक लोग जुगत लगा रहे हैं।अपने,अपने स्रोतों से उम्मीद पा रहे हैं कि बस आज,कल में टिकट मिल जायेगा। पार्टी में हाई लेबल तक पकड़ रखने वाले लोगों में दो लोगों का नाम मडियाहू विधान सभा में खूब चर्चा में हैं।पप्पू माली तो अपना दल एस के मजे,मजाये नेता है। कहां जाता हैं राजनीति के खिलाड़ी हैं।यह बात आमतौर पर विदित है 2017 के चुनाव में डा.लीना तिवारी को टिकट दिलवाने मे आपकी महत्वपूर्ण भूमिका रही हैं जैसा की बात आने पर लोग चर्चा करते हैं। भाजपा के साथ गठबंधन की वजह से डा.लीना तिवारी विधायक चुनी गयी। विनीत सिंह का नाम प्रमुखी चुनाव में खास रुप से चर्चा में आया। मंकू सिंह हथेरा जब अपना दल एस और भाजपा गठबंधन से रामपुर से प्रमुखी का चुनाव लड़े और राजनैतिक समीकरण गडबडा गया। अब देखना होगा कि विनीत सिंह और पप्पू माली के राजनैतिक वर्चस्व में मडियाहू विधान सभा से अपना दल एस से किसको टिकट मिलता है। मडियाहू में एक बात का जोर,शोर से चर्चा रहा कि अनुप्रिया पटेल ने डा.लीना तिवारी को चुनाव लड़ने की तैयारी में जुट जानें को कहां हैं। अभी कुछ दिनों पहले अनुप्रिया मडियाहू आयी थीं। लेकिन जब पप्पू माली से बातचीत हुई तो उन्होंने कहां कि अभी तक भाजपा से सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है। ऐसे में कैसे किसी का टिकट कन्फर्म हो जायेगा। राजनैतिक बल जो चुनाव लड़ने की मूल चाभी है उसमें पारंगत लोग ही मडियाहू विधान सभा से एक दूसरे को मात देकर चुनाव लड़ने के फिराक में हैं। आनंद दूबे मडियाहू की राजनीति में जनसेवा के माध्यम से आम लोगों में विदित है आप भी एस के माध्यम से यश और कीर्ति पाना चाहते। चर्चा है कि आप भी टिकट की लाइन में हैं। रवीन्द्र दूबे बहुत ही व्यवहारिक और शराफत के लिये चर्चा में हैं। उम्मीद में हैं और आस भी है कि टिकट मिल जायेगा। पार्टी में आवेदन भी किये हैं। इधर बीच मंकू हथेरा की चर्चा ने खासे जोर पकड़ लिया है। चर्चाओ के बाजार में आप पर लोग मोहर लगाते फिर रहे है कि आपका टिकट फाइनल हो चुका है। चर्चा है कि विनीत सिंह मंकू को टिकट दिलवाने का भरपूर प्रयास कर रहे हैं।अभी देखा जाय तो मन की बहुरि चबाने जैसी बात लोग कर रहे है जब पार्टी के तरफ से आधिकारिक रुप से किसी एक नाम की घोषणा हो जायेगी तो अपने आप राजनीति एक जगह स्थिर हो जायेगी। दो राजनैतिक दिग्गजों विनीत सिंह और पप्पू माली के बीच मडियाहू अपना दल एस के टिकट को लेकर जबरजस्त तरीके से माथा पच्ची चल रही हैं। विनीत सिंह अपने तो पप्पू माली अपने समर्थक को टिकट दिलाने के लिए दांव पेंच लगा रहे हैं। जेडी सिंह

About jaizindaram

Crazy Time spielenCrazy Time onlinegioca a Crazy Timejugar Crazy Timespela Crazy Timeplay Crazy TimeRoyal Reels pokies onlineWingaga casino