BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / तीन महान विभूतियों को भाव पूर्ण श्रद्धांजलि,पुण्यतिथि के अवसर पर राजकुमार सिंह लाइफ लाइन हास्पीटल मडियाहू की ओर से जमालापुर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

तीन महान विभूतियों को भाव पूर्ण श्रद्धांजलि,पुण्यतिथि के अवसर पर राजकुमार सिंह लाइफ लाइन हास्पीटल मडियाहू की ओर से जमालापुर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

जौनपुर। यश और कीर्ति सदैव अमर होती है। जिसकी याद सबको आती रहतीं है। तीन महान विभूतियाँ जिनकी एक घटना क्रम में मौत हो जाती है और उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को नमन किया जाना यह दर्शाता है कि शरीर से तो नहीं आत्मा रुप में हमारे बीच उपस्थिति बनी है।24 जनवरी 1996 के दिन स्व. कैलाश दूबे,राजकुमार सिंह और बाँके लाल तिवारी की जमालापुर में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। राजनीति के उभरे सितारों के साथ ऐसी अमानवीय घटना घट जाने से छेत्र के साथ समूचा जनपद दुखी और मर्माहत था। 24 जनवरी को 25 पुण्यतिथि पर आपजन को जहां लोग भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन करेंगे वहीं पुण्यतिथि के अवसर पर राजकुमार सिंह लाइफ लाइन हास्पीटल की ओर से निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है। विनय तिवारी

About jaizindaram