BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / चुनावी सरगर्मी: विनय सिंह केराकत ने फेसबुक पर जफराबाद विधायक के लिये कुछ कहां हैं आप भी गौर फरमायें

चुनावी सरगर्मी: विनय सिंह केराकत ने फेसबुक पर जफराबाद विधायक के लिये कुछ कहां हैं आप भी गौर फरमायें

एक जनप्रतिनिधि ,जो सुबह से रात तक जनसेवा में निरन्तर पांच वर्ष लगा रहा हो ,आम आदमी की सहजता तक जिसके यहाँ पहुंच हो।
ऐसे है विधायक जफराबाद डा.हरेंद्र सिंह।
प्रतिष्ठित मेडिकल कालेज से एम.बी.बी.एस डी.सी.एच.करने के बाद चाहते तो किसी मेट्रो सी टी मे सपत्नीक स्टार हास्पिटल में वैभवपूर्ण जीवन जी सकते थे जैसा उनके कयी मित्र दिल्ली में है लेकिन जन्मभूमि का एक कर्ज होता है उसके लिए जौनपुर को ही अपना कर्मभूमि बनाए।
राजनीति में संघर्ष की राजनीति को उन्होंने सुरेंद्र सिंह के परिपाटी को आगे बढाते हुए अपने ऊपर सपा सरकार मे कयी मुकदमे झेले।
विधायक बनने के बाद जनजीवन के सरकारों से अपने को जोड़ते हुए लगातार संघर्ष करते रहे।विकास में भी अपनी विधानसभा को नं एक बनाए।पूरी विधानसभा को पैदल ही आपका सेवक आपके द्वार कार्यक्रम मे सम्पर्क कर चुके है।
राजनीति में एक परसेप्शन होता है कि ,अच्छे, है।इसको डा.साहब ने प्राप्त कर लिया है।
भाजपा सूक्ष्म परीक्षण करती है ,यहां आकाशचारी व्योमकेश लोग नहीं चलते है।

About jaizindaram