जौनपुर। अपना दल एस के नेता संजय सिंह ने शुक्रवार को लगभग दस बजे सुबह बातचीत के दौरान कहां कि डा• आर• के पटेल नेक इन्सान है। चिकित्सकीय सेवा से जुड़े होने की वजह से मडियाहू से लगाव है। जब पूछा गया कि बाहरी होने का मुद्दा गरम है तो उन्होंने कहां कि भदोही और मडियाहू का हर समय का जुड़ाव है। कहां कि जौनपुर के लोग मुबंई में जाकर चुनाव लड़ते हैं।कहां कि भारत का लोकतंत्र ऐसा है कि कोई भी भारतीय कहीं से भी चुनाव लड़ सकता है। जब संजय सिंह से यह पूछा गया कि 14 लोगों के द्वारा किये गये आवेदन में आप भी मडियाहू विधान सभा सीट से अपना दल एस से टिकट चाहते थे न मिलने पर कोई नाराजगी तो नहीं तो उन्होंने कहां कि टिकट तो एक ही है एक ही को मिलना है। पार्टी ने जिसको अच्छा समझा उसको टिकट मिला। कहां कि हमें किसी प्रकार का मलाल नहीं है।हम पार्टी के साथ रहकर उसकी नीति और रीति को आगे बढ़ायेगे।बताया कि आर के पटेल प्रचंड मत से विजयी होंगे। कहां कि जिसको राज योग है उसको टिकट मिला। कहां कि बाहरी कहकर विरोध बतियाना गलत है। सबको अपना दल एस और भाजपा गठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार को जीत सुनिश्चित कराने के लिए प्राण,प्रण से जुट जाना चाहिए। कहां कि राजनीति में जन सेवा का सर्वोच्च स्थान है। बताया कि जौनपुर में अधिकांश सीटों पर भाजपा और सहयोगी दलों के उम्मीदवारों की जीत होगी। उनसे यह पूछा गया कि डा•आर के पटेल की यहां कोई राजनैतिक जमीन नहीं है ऐसे मे मतदान की स्थिति क्या होगी,उन्होंने कहा कि अपना दल एस ,निषाद पार्टी,भाजपा की जमीन उपजाऊ है जिसमें आर के पटेल को मडियाहू की जनता उपयोगी बना देगी। उन्होंने कहां कि विधान सभा चुनाव में मतदाता खास करके मोदी और योगी को देख रहे है और उनके ही व्यक्तित्व को महान मानकर उम्मीदवारों को वोट कर रहे है। कहां कि नि:स्वार्थ भाव से पार्टी से जुड़कर जनता की सेवा करना है। जेडी सिंह
Home / सुर्खियां / जौनपुर जिले के अधिकांश सीटों पर भाजपा और सहयोगी दल के उम्मीदवारों की होगी जीत,संजय सिंह नेता अपना दल एस मडियाहू