जौनपुर। अपना दल एस के वरिष्ठ नेता स्वामी नाथ चौहान मडियाहू ने कहां कि राष्ट्रीय नेतृत्व ने बहुत ही सोच समझ कर डा•आर• के पटेल को मडियाहू विधान सभा से उम्मीदवार बनाया है। कहां कि पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल और आशीष पटेल मडियाहू की राजनीति से पूरी तरह से वाकिफ है।उन्हें लगा कि डा•आर•के पटेल मडियाहू के लिये योग्य प्रत्याशी है। कहां कि एक तरफ जहां सपा ने सुषमा पटेल को प्रत्याशी बनाकर अपना दल एस को कमजोर करने की कोशिश की तो अपना दल एस ने भी डा •आर• के पटेल को उम्मीदवार बनाकर सपा को करारा जबाव दिया है। कहां कि आर•के पटेल चिकित्सक है जिनकी चिकित्सकीय सेवा से मडियाहू की बहुतायत जनता बहुत पहले से प्रभावित है। स्वास्थ्य लाभ के लिए लोगों का आना, जाना वर्षो से है। उन्होंने कहां कि आज भी उत्तर प्रदेश में मोदी और योगी का लहर है। जिसे नकारा नहीं जा सकता। कहां कि मडियाहू से जीतेगे तो आर के पटेल ही। जेडी सिंह