BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / रामनगर विकास खण्ड के भटवार तरती सहित तेरह गांवो को जल्द मिल सकता है एस एल डब्लू एम योजना का लाभ

रामनगर विकास खण्ड के भटवार तरती सहित तेरह गांवो को जल्द मिल सकता है एस एल डब्लू एम योजना का लाभ

जौनपुर। पंचायती राज व्यवस्था के तहत गांवो को पूर्ण रुप से स्वच्छ बनाने की प्रक्रिया के तहत रामनगर विकास खण्ड के 13 गांवों को एस•एल•डब्लू एम योजना के तहत चयन किया गया है।सालिड लिक्विड बेस्ट मैनेजमेंट ठोस तरल कचरा निस्तारण प्रबंधन की जानकारी देते हुए एडीओ पंचायत उमाकान्त पाण्डेय ने बताया कि गांव के गीले,नालियों के कचरे और पानी को तालाब में एकत्रित करके जल शुद्धीकरण डब्लू एस पी, वाटर सेभलाइजेशन प्लांट के तीन तालाबों में शुद्धीकरण किया जायेगा। ठोस कचरा को कूड़ा घर में इकट्ठा किया जायेगा,एवं घूरगड्डा में भी सुव्यवस्थित किया जायेगा।इस योजना के मार्फत विकास खण्ड के भटवार, दोदापुर, वुद्धीपुर,बलभद्रपुर,सेउर, शेखपुर,तरती, औरा,गोपालापुर, परेवा, बशीरपुर ,दमोदरा जमालापुर आदि गांवो में  योजना को जल्द  मूर्तरुप दिया जा सकता है। जेडी सिंह

About jaizindaram