BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / पुुलिस के मुस्तैदी के बाबजूद न जाने क्यों बर्राह गांव के पूर्व प्रधान दयाशंकर सिंह के यहां हुई लाखों के चोरी का नहीं हो सका खुलासा,मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट हो

पुुलिस के मुस्तैदी के बाबजूद न जाने क्यों बर्राह गांव के पूर्व प्रधान दयाशंकर सिंह के यहां हुई लाखों के चोरी का नहीं हो सका खुलासा,मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट हो

जौनपुर। जिले के नेवढिया थाना क्षेत्र के बर्राह गांव में घटित चोरी की घटनाओं का मास्टर माइंड कौन है। बाहरी चोर अगर आते है तो गांव व घरों के भौगोलिक स्थिति की उतनी जानकारी नहीं होगी जितनी होनी चाहिए। चोर तो बर्राह गांव का भी कोई न कोई है। जो घटना में शामिल रहता होगा। पूर्व प्रधान दयाशंकर सिंह के घर लगभग डेढ़ साल पहले  बीहड़ चोरी हुई। जिसमें लाखों रुपये के सामान पर चोरों ने हाथ साफ किया। सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ फारेन्सिक व डाग स्कवायड की भी टीम थी। साथ ही घटना स्थल पर गांव और आस पास के लोगों की अपार भीड़ रहीं। लोगों को उम्मीद था कि चोरी के घटना का खुलासा हो जायेगा और चोर पकड़ लिया जायेगा। नेवढिया पुलिस की सक्रियता बढ़ी और चोरी की घटना के पर्दाफाश का प्रबल संभावना बना। न जाने फिर क्या हो गया मामला ठंडे बस्ते में चला गया। गांव में जब चोरी की घटना घट जाती है तो माहौल एकाध महीने शांत रहता है। फिर चोरी की घटना हो जाती है। ऐसे ही क्रम चलता रहता। स्व• श्री लाल बहादुर सिंह, जगदीश सिंह बल्ला,अमृत लाल यादव शिक्षक, अशोक सिंह,आनंद सिंह, के यहां भी चोरी की घटना हुई। लाखों का माल चोर उठा ले गये। यह सब घटना कुछ साल पहले की है। पिछले साल सतगुरु दर्पण कार्यालय सतगुरु धाम बर्राह से रात्रि में संपादक जगदीश सिंह जेडी का मोबाइल और कुछ नगदी चोर उठा ले गये। जानकारी नेवढिया पुलिस और मडियाहू सीओ को दिया गया है। लेकिन किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हो सकी। उसी दिन संजय सिंह पुत्र शिवपूजन के घर भी चोरों ने धावा बोला और जो बक्सा ले गये उसमें कप प्लेट और बरतन था। सुबह परिजनों को डीह बाबा के पास टूटा हुआ बक्सा मिला। संजय सिंह के यहां चोर कई बार धावा बोले लेकिन बहुत खास सफलता नहीं मिली। अन्त में चोरों ने तिवारी बाबा देव स्थान के ठीक सामने संजय सिंह के चाय पान की दुकान की गोमती का ताला तोड़ करके उसमें रंखे हजारों रुपये का सामान चोर उठा ले गये। एलईडी बल्ब की चोरी तो आये दिन हो रही है। साईकिल चोरी की घटना भी कम नहीं हुई है। गांव के लोग चोरी की घटना से सहमे,सहमे से लग रहे है। नेवढिया पुलिस एक प्रकार से देखा जाय तो चोरों के मनोबल को बढ़ा रही है या किसी के दबाव में चोरी के घटनाओं के पर्दाफाश से पीछे हट रहीं। आमतौर पर जिनके जिनके यहां चोरी की घटना हुई है गांव के आम जनमानस में गाहे बगाहे चर्चा होती रहती है।
 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी आपका ध्यान इस ओर आकृष्ट हो।

About jaizindaram