BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / रामपुर भानापुर नेवादा के परमहंस आश्रम में हनुमान जी की मूर्ति की होगी स्थापना और होगा भव्य भण्डारा

रामपुर भानापुर नेवादा के परमहंस आश्रम में हनुमान जी की मूर्ति की होगी स्थापना और होगा भव्य भण्डारा

रामपुर। जौनपुर। श्री परमहंस आश्रम भानापुर नेवादा में हनुमान जी की मूर्ति की स्थापना होगी। 6 मई दिन शुक्रवार को मूर्ति की परिक्रमा होगी। सात मई दिन शनिवार को हनुमान जी की मूर्ति की स्थापना होगी। इस अवसर पर देश दुनिया से जुड़े संत भक्त का आगमन होगा।श्री श्री 108 ब्रम्हदेवानंद महाराज के सानिध्य में उपरोक्त कार्यक्रम आयोजित है।

About jaizindaram