जौनपुर। रामपुर विकास खण्ड के भानापुर ग्राम सभा के नेवादा में हनुमान जी की मूर्ति के स्थापना के अवसर पर भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा। आध्यात्मिक वैदिक मन्त्रों के पवित्र वचन से काशी बनारस से आये प्रकाण्ड विद्वानों ने स्वर में बसने वाले ईश्वर बजरंग समान सबको बल देने वाले बजरंगबली को जगाया गेहूं के अनाज में सोये थे। रामत्तव जगा तो धार्मिक विधि विधान से स्नान कराया गया और वस्त्र पहनाया गया। राम भक्तो ने बजरंगबली को आस्था पूर्वक शोभायात्रा रथ पर बिठाया और गांव के लोगो के खुशहाली शांति और कल्याण के लिए बजरंगबली रथ पर सवार होकर सतगुरु के भक्तों के घर घर पहुँचे, भानापुर नेवादा गांव में गुरु में अपार निष्ठा रखने वाले महान तपस्यावादी जनों को दर्शन मिला तो भक्ति के संचार का ऐसा आलम बना कि प्रसन्नता का ठिकाना न रहा। दिव्यता की वह अनुभूति जिसको शब्दो में बयां नहीं किया जा सकता।5 मई से शुरु धार्मिक आयोजन के तीसरे दिन बजरंगबली के मूर्ति को मंदिर में स्थापित करके प्राण को प्रतिष्ठापित किया जायेगा इसके बाद दर्शन पूजन के लिये भक्तों का क्रम शुरु होगा जो निरंतर हो जायेगा। श्री परमहंस आश्रम नेवादा के संत राम मूर्ति महाराज ने कहां कि गुरु महाराज की कृपा से भक्ति भाव का समय समय पर चल रहा कारज मानव के कल्याण के लिए हो रहा है। आश्रम परिसर में द्वादश ज्योतिर्लिंग के स्थापना के बाद बजरंगबली की मूर्ति के स्थापना के महात्म्य के सवाल पर उन्होंने कहां कि बजरंगबली का रुद्र अवतार है,जहां शिव जी रहते है वहीं वह राम तत्व के गुणगान में लीन है, शिव भजे राम, राम भजे शिव, राम मूर्ति बाबा और पप्पू प्रधान गुरु,गुरु भज रहे है।निरंजन उपाध्याय पप्पू प्रधान ने कहां कि श्री परमहंस आश्रम भानापुर नेवादा रामपुर गुरुकुल परंपरा के तहत मानवहितकारी संस्कार को लंबे अर्से से सहेजता चला आ रहा है। गांव के पुरखा पुरनिया गुरु भक्त थे तो आने वालीं पीढ़ी भी उसी सदमार्ग को अपना कर प्रफुल्लित है। कहां कि दुनिया का पहला ऐसा गांव हो सकता है जहां सुबह में हर घर गुरु आरती होती है। आपसी सहयोग,भाईचारा और गुरु भक्ति यहां के सभी लोगो में बडप्पन के स्वरूप में दिखता है। रामपुर के पूर्व प्रमुख और रामपुर के भावी नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी विनोद जायसवाल ने कहां कि गुरु की महिमा अपार है। मन की शांति रुपी भक्ति प्रदान करके गुरु शिष्य को भगवत पथ की ओर अग्रसर करता है। रितेश तिवारी रिंकू ने भी सदगुरू के महिमा को बताया। अवसर पर रामपुर प्रमुख नीलम सिंह के पुत्र विपिन्न सिंह ,वीरेन्द्र कुमार उपाध्याय बबलु गुरु, पंकज सेठ, रमेश दूबे, श्याम धर मिश्र सहित सैकड़ों लोंग उपस्थित रहे। जेडी सिंह
Home / सुर्खियां / परमहंस आश्रम की महिमा अपार, दिव्यता की अनुभूति जो शब्दों में नहीं बयां किया जा सकता, हनुमान जी ने भानापुर नेवादा में घर-घर दिया दर्शन