BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / जौनपुर जिले के बर्राह गांव में घटित चोरी की घटना को लेकर पुलिस गंभीर, थाना प्रभारी नेवढिया ने कहां घटना की होगी जांच,दोषी पर होगी कार्यवाही

जौनपुर जिले के बर्राह गांव में घटित चोरी की घटना को लेकर पुलिस गंभीर, थाना प्रभारी नेवढिया ने कहां घटना की होगी जांच,दोषी पर होगी कार्यवाही

जौनपुर। जिले के नेवढिया थाना क्षेत्र के बर्राह गांव में आये दिन हो रही चोरी की घटना को लेकर नेवढिया पुलिस सक्रिय है। गांव के लोग भी धीरे-धीरे घट रही घटना की शिकायत लेकर थाने पहुँचने लगे है। गांव में पुलिस ने फेरा देना शुरु कर दिया है। इधर कुछ सालों में सबसे बीहड़ चोरी पूर्व प्रधान दयाशंकर सिंह के यहां हुई थी। जिसमें पुलिस की विशेष सक्रियता रही। जिले से डाक स्कवायड और फारेन्सिक टीम आयी और मौके का मौका मुआयना किया। लाल बहादुर सिंह,अमृत लाल यादव, आनंद सिंह,अशोक सिंह,जगदीश सिंह बल्ला आदि के यहां सेंध काटकर चोर लाखों का माल लेकर चंपत हो गये। जिसकी जब कोई चोरी की घटना गांव में घटती है तो लोग नाम लेकर जिसके यहां घटना घटी है चर्चा करते है। सतगुरु दर्पण कार्यालय सतगुरु धाम बर्राह में चोरी हुई जिसमें संपादक जगदीश सिंह की मोबाइल और कुछ नगदी पर चोरों ने हाथ साफ किया। जिसकी शिकायत नेवढिया पुलिस से की गयी थी। संजय सिंह के घर चोरों ने कई बार धावा बोला जिसमें एक बार एक पेटी हाथ लगी थी जिसमें कप और प्लेट था। घटना की सुबह घर से थोड़ी दूरी पर वक्सा टूटा मिला था। अभी कुछ महीने पहले तिवारी बाबा के सामने लबे रोड़  संजय के चाय पान की दुकान की गोमटी तोड़कर चोर हजारों रुपये का सामान उठा ले गये। जिसकी सूचना पीड़ित ने स्थानीय पुलिस थाना को दिया था। विद्युत एलईडी बल्ब तो इतना चोरी हुआ होगा जिसकी गिनती ही नहीं की जा सकती। कई लोगो की साइकिल भी चोरी हुई है जैसा कि लोग चर्चा करते है। बर्राह में आये दिन हो रही चोरी की घटना को लेकर नेवढिया थाना प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह से रविवार को लगभग 9 बजकर 40 मिनट पर सुबह में बात हुई तो उन्होंने कहां कि घटना की जांच होगी दोषी पाये जाने पर कार्यवाही होगी। घटना को लेकर गंभीरता के सवाल पर उन्होंने कहां कि चोरी जैसी घटना को लेकर पुलिस गंभीर है। शनिवार को हल्का सिपाही किसी मामले में गांव में आये थे।  

About jaizindaram