मडियाहू। जौनपुर। मछलीशहर सासंद भोला नाथ सरोज ने मडियाहू कठिराव मार्ग की दयनीय दशा और राहगीरों के गमनागमन में हो रहीं असुविधा को देखते हुए विभागीय लोंगो के उपर तल्ख तेवर अपनाते हुए जल्द से जल्द सड़क को बेहतर बनाने को कहां है। कहां कि सड़क बनाने में अब देरी हुई तो विभागीय लोंगो पर उत्तर प्रदेश सरकार कार्यवाही के लिए बाध्य होगी। उन्होंने कहां कि पूर्व मे रहे लोक निर्माण मंत्री केशव प्रसाद मौर्य से सड़क को बेहतर बनाने के लिये बात हुई लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका। कहां कि अभी लोक निर्माण मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार जितिन प्रसाद से बात हुई और सड़क की दुर्दशा से अवगत कराया। पीडब्लूडी के अधीक्षण अभियन्ता से बात हुई और कहां गया कि अविलंब मडियाहू कठिराव मार्ग पर काम लगवाईये नहीं तो विभागीय कार्यवाही के दौर से गुजरना पड़ सकता है। सांसद के मादर डीह आवास पर रविवार को शाम सतगुरु दर्पण ने खास बातचीत की। जिसमें उन्होंने यह बात कहीं।
Related