BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / स्मार्ट फोन पाकर कालेज के बच्चों का दिल हुआ खुश, जो प्रतिभा निखारने का साधन मिला

स्मार्ट फोन पाकर कालेज के बच्चों का दिल हुआ खुश, जो प्रतिभा निखारने का साधन मिला

जौनपुर। प्रतिभाओ को पूर्ण रुप से विकसित करने और उपयोगी बनाने के लिये उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना टेबलेट स्मार्ट फोन कालेज के बच्चों को वितरण करना सार्थकता के उस मुकाम को हासिल करने में मददगार साबित हो सकती है जो प्रतिभा को अपने दम पर विकसित करने का जो आधुनिक यन्त्र  मिल जा रहा है। पीजी कालेज मडियाहू के प्राचार्य कक्ष में डा•आर के पटेल विधायक मडियाहू से वार्ता के दौरान यह बात सामने आयी। उन्होंने कहां कि स्मार्ट फोन होने से कालेज के बच्चों को शिक्षा उन्नयन के साथ अनेकों विधा की जानकारी एप्प के माध्यम से मिलता रहेगा। उन्होंने कहां कि आधुनिक युग में इण्टरनेट की भूमिका महत्वपूर्ण है। चाहे जिस प्रकार के शैक्षिक ज्ञान की जानकारी करनी हो स्मार्ट फोन रहने पर एप्प के जरिए की जा सकती है। उप जिलाधिकारी अर्चना ओझा ने कहां कि कोरोना संकट काल में आन लाइन शिक्षा बच्चों को स्मार्ट फोन के जरिए प्राप्त हुआ। पीजी कालेज के बच्चों को विधायक ने स्मार्ट  फोन वितरित किया तो उनके खुशी का ठिकाना न रहा। अवसर पर केपी पाठक प्राचार्य, चन्द्र प्रकाश सिंह पप्पू,श्याम दत्त दूबे आदि सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। जेडी सिंह 

About jaizindaram