BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / मिनी पार्लियामेन्ट सासंद सदस्यों ने सरकारी काम काज में व्याप्त कुरीतियों, अनीतियों का लिया जायजा,विभागीय उच्चाधिकारियों को सुगमता से मानव सेवा का पढ़ाया पाठ

मिनी पार्लियामेन्ट सासंद सदस्यों ने सरकारी काम काज में व्याप्त कुरीतियों, अनीतियों का लिया जायजा,विभागीय उच्चाधिकारियों को सुगमता से मानव सेवा का पढ़ाया पाठ

जौनपुर। सरकारी काम काज में व्याप्त कुरीतियों,अनीतिओ की अधिकारीओ संग समीक्षा बैठक करके मिनी पार्लियामेन्ट के चयनित सांसदों ने गहन अध्ययन करके संबंधित विभागीय उच्चाधिकारियो को आवश्यक सुझाव दिये ताकि मानव हित में चलायी जा रहीं केन्द्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सरलता से आम जनमानस को सुलभ हो सके। मछलीशहर सासंद भोला नाथ सरोज ने बातचीत के दौरान यह जानकारी दी और कहां कि मिनी पार्लियामेन्ट में 21 सांसद सदस्य थे। उन्होंने कहां कि बैंकिग सेवा में व्याप्त अनियमितताओ को रेखांकित किया और सेवा से जुड़े अधिकारीयों को उचित सलाह देकर निर्देशित किया गया कि केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ सरलता के साथ किसानों,नौवजवानों को मिलना चाहिए जिससे उनका जीवन सुगमता से सँवर सकें। कहां कि रेलवे विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक में यात्रियों के खान पान की शुद्धता पर चर्चा हुई और कहां गया कि ट्रेन में या स्टेशन के कैन्टीनो मे यात्रियों को शुद्ध और गुणवत्ता युक्त चीजों को ही खाने पीने के लिये दिया जाना चाहिए, कहां कि जल्द ही असम से एक कम्पनी के अधिकारियों  की टीम आयेगी जो सतहरिया में सर्वे करेगी और 200 एकड़ जमीन पर सौर उर्जा प्लान्ट लगाकर बिजली तैयार करेगी। कहां कि लखनऊ में मिनी पार्लियामेन्ट के सासंद सदस्यों का उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी ने भव्य स्वागत किया और साथ में भोजन का लुफ्त उठाया गया। बताया कि मिनी पार्लियामेन्ट के लोग काशी बनारस, लखनऊ, गुहाटी असम,मुबंई का दौरा किया और केन्द्र सरकार की सेवा की योजना  जनमानस को आसानी से मिल सकें इसके लिए संबंधित को प्यार से समझाया और खामियों से अवगत कराकर सुधार लाने की बात पर जोर दिया गया। जेडी सिंह संपादक सतगुरु दर्पण जौनपुर उत्तर-प्रदेश भारत

About jaizindaram