BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रधानाचार्य सम्मानित

शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रधानाचार्य सम्मानित

आकाश सोनी
शाहगंज, जौनपुर। बंसराज मेमोरियल सनराइज पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत बृजेश पाठक को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए आल इंडिया प्रिंसिपल एसोसिएशन आईपा ने शिक्षा पद्म सम्मान से सम्मानित किया। बृजेश जनपद सुल्तानपुर के कादीपुर तहसील के बागसराय गांव के निवासी हैं। श्री पाठक ने सम्मान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया। सम्मान समारोह लखनऊ के सिटी लॉ कालेज में आयोजित किया गया था। समारोह में भारत के विभिन्न प्रदेशों के प्रिंसिपल ने भाग लिया। विद्यालय के संस्थापक डा. ज्ञानचंद चित्रवंशी, ऐश्वर्या, डा. सोहराब सिद्दीकी, डा. पवन त्रिवेदी, संतोष तिवारी, डायरेक्टर जागृति चित्रवंशी, प्रबंधक प्रियंका चित्रवंशी समेत विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं ने बधाई दी है।

About jaizindaram

Crazy Time spielenCrazy Time onlinegioca a Crazy Timejugar Crazy Timespela Crazy Timeplay Crazy TimeRoyal Reels pokies onlineWingaga casino