BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / योगी की पुलिस पर वायरल आडियो अटैक,दो उपनिरीक्षक पर हुई विभागीय कार्यवाही, पर्दे के पीछे कौन जांच शुरु

योगी की पुलिस पर वायरल आडियो अटैक,दो उपनिरीक्षक पर हुई विभागीय कार्यवाही, पर्दे के पीछे कौन जांच शुरु

जौनपुर। नेवढिया पुलिस वायरल आडियो अटैक का शिकार निरन्तर हो रहीं है। पहले निशाने पर उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र प्रताप सिंह आये तो दूसरे पर  त्रिवेणी सिंह चौकी प्रभारी भाउपुर।आडियो वायरल को पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान में लेते हुए अपेक्षित कार्यवाही सुनिश्चित की। आडियो वायरल की मंशा पहले से रहीं होगी पहले से सोच बना रहा होगा, और  उकसा करके बातों बातों में गुस्सा दिलवाना और दांवपेंच के तहत रिकार्ड करके आडियो बनाना फिर वायरल करके पुलिस की छबि धूमिल करना और राजनैतिक दबाव पुलिस के उच्चाधिकारियों पर बनाकर पुलिस सेवा से जुडो लोगो का मनोबल गिराना यह कहां का नैतिकता है। पुलिस रात दिन मानव सेवा में जुड़ी है। जीवन में मुसीबत की घड़ी में हम पुलिस की सेवा लेते है। अनैतिक कार्य के लिये पुलिस पर राजनैतिक दबाव बनाने की पंरम्परा बन गयी है। समाज में  राजनीति चमकाने  के लिए पुलिस पर वायरल आडियो अटैक हो रहा है। आडियो वायरल अटैक के पीछे किसकी मानसिकता काम कर रहीं है। ताबकतोड अटैक कहीं न कहीं से राजनीति की बू आ रही है। अपर पुलिस अधीक्षक जौनपुर शैलेन्द्र कुमार सिंह से शनिवार को नेवढिया थाना परिसर में पत्रकारों ने सवाल किया कि नेवढिया में ताबकतोड आडियो वायरल अटैक चल रहा है वजह क्या है।  उन्होंने कहां कि पुलिस विभाग महत्वपूर्ण विभाग है। अनुशासित है। लोगो की अपेक्षा बहुत है। विभाग में यदि किसी की किसी स्तर से गलती हो जाती है तो अपेक्षित  कार्यवाही की जाती है। जांच होती है। कहां कि नेवढिया पुलिस पर हो रहे निरन्तर आडियो वायरल अटैक की जांच होगी और पर्दे के पीछे के रहस्य को जाना जायेगा। जेडी सिंह संपादक सतगुरु दर्पण जौनपुर उत्तरप्रदेश 

About jaizindaram

Crazy Time spielenCrazy Time onlinegioca a Crazy Timejugar Crazy Timespela Crazy Timeplay Crazy TimeRoyal Reels pokies onlineWingaga casino