मड़ियाहू। जौनपुर। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से शुरु ग्राम चौपाल योजना के माध्यम से ग्रामीण संबंधित विभाग के समक्ष अपनी समस्या खुलकर रख रहे है। मौके पर उपस्थित विभागीय लोग समस्या का समाधान मौके पर ही कर दे रहे है। मड़ियाहू विकास खण्ड के ग्राम पंचायत राजापुर नंबर 2 के प्राथमिक विद्यालय परिसर पर शुक्रवार दिन मे 11 बजे ग्राम चौपाल खण्ड विकास अधिकारी नितिन कुमार की उपस्थिति मे संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान संगीता दूबे ने किया। जिसमे कुल 24 मामले आये। जिसका मौके पर निस्तारण किया गया। जिसमे कृषि से संबंधित पीएम किसान सम्मान निधि के चार मामले थे। कृषि विभाग के प्राविधिक सहायक अशोक कुमार ने बताया कि भूमि सत्यापन की रिपोर्ट लगेगा। इसके बाद योजना का लाभ मिलना शुरु हो जायेगा। लेखपाल बुद्धसेन बघेल ने बताया कि राजस्व से संबंधित एक भी मामले नही आये है। जबकि ग्राम पंचायत अधिकारी सुरेश तिवारी ने कहा कि ग्राम सभा से संबंधित बीस मामले आये है। आवास और पेंशन से संबंधित है। जिसका मौके पर ही निस्तारण किया गया। खण्ड विकास अधिकारी नितिन कुमार ने कहा कि शासन की मंशा है कि गांव की समस्या का समाधान गांव मे होगा। जिसके तहत अब ग्रामीणों को अपनी समस्याओं के लिए अधिकारियों के दरवाजे नहीं खटखटाना पड रहा है। उनकी समस्या उनके ही ग्राम पंचायत में लगने वाले चौपाल में हल हो रहा है। तहसील समाधान दिवस और थाना दिवस की तरह अब खंड विकास अधिकारी के देख-रेख में ग्राम चौपाल का आयोजन किया जा रहा है।
ग्राम पंचायत स्तर पर ग्रामीणों की लगातार बड़े पैमाने पर पहुंच रही शिकायतों को देखते हुए शासन द्वारा ग्राम पंचायत चौपाल आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। जिसका लाभ ग्रामवासियो को मिल रहा है। शासनादेश के मुताबिक, अब विकासखंड में तहसील समाधान दिवस और थाना दिवस की तरह आमजन की समस्या के निवारण के लिए ग्राम चौपाल का आयोजन किया जा रहा है।
माह के प्रत्येक शुक्रवार को चौपाल लग रहा है। ग्राम चौपाल का कार्यक्रम संबंधित ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में हो रहा है। आईजीआरएस पोर्टल से लेकर समाधान दिवस, थाना दिवस में पंचायतीराज से जुड़ी समस्याओं की भरमार होती है। इन समस्याओं का समय पर निवारण नहीं हो पाता। इसके लिए अब पंचायत स्तर पर ग्राम विकास विभाग से जुड़े अधिकारी एक ही दिन में विकासखंड की तीन ग्राम पंचायतों में चौपाल का आयोजन कर रहे है और चौपाल के माध्यम से आमजन की समस्या का गांव में ही समाधान हो रहा है।
ग्राम चौपाल में खंड विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव, लेखपाल, एएनएम, शिक्षक, बीट का सिपाही, पंचायत सहायक, रोजगार सेवक आदि को मौजूद रहना है। ग्राम पंचायत स्तर पर सबसे निचले स्तर से ग्राम पंचायतों में होने वाली समस्याओं का निस्तारण होना शुरु है। ग्राम पंचायतों में प्रत्येक शुक्रवार को ग्राम चौपाल लगाया जा रहा है। इसके साथ ही ग्राम्य विकास विभाग एवं अन्य विभागों द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों, निर्माण कार्यों का भौतिक सत्यापन भी हो रहा है।
मनरेगा के कार्य, मजदूरी भुगतान, समूह की गतिविधियों, समूह गठन, बीओसी एलएफ, बीसी सखी, विद्युत सखी, टीएचआर प्लांट, पंचायत विभाग द्वारा वित्त आयोग की धनराशि से कराए गए कार्य, ग्राम पंचायत में लगी लाइटों, सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन, जल निकासी नाली, सड़क, संपर्क मार्ग, गौ आश्रय स्थल, स्कूल भवन, स्कूल संचालन, एमडीएम, सिंचाई व्यवस्था, नहर, नलकूप, संचारी रोग, टीकाकरण, राशन वितरण, उज्ज्वला गैस कनेक्शन, हर घर नल से जल, आंगनबाड़ी, एएनएम सेंटर का निरीक्षण, वृद्धा, विधवा एवं विकलांग पेंशन तथा छात्रवृत्ति का सत्यापन आदि किया जा रहा है। आयुष्मान कार्ड, किसान सम्मान निधि, कृषि एवं कृषि रक्षा से जुड़े विषय, प्राकृतिक एवं आर्गेनिक खेती तथा सुशासन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर अनिवार्य रूप से चर्चा की जा रही है। ग्राम चौपाल कार्यक्रम मे शोभनाथ दूबे, अरुण कुमार दूबे,अनुज कुमार दूबे गुड्ड यादव, रुपा देवी,मन्तोरा देवी,रामचंद्र गौड,महेन्द्र दीक्षित बाकेलाल,कृष्णा सरोज आदि सहित अनेको लोग उपस्थित रहे। जेडी सिंह
Home / सुर्खियां / मड़ियाहू विकास खण्ड के राजापुर नंबर दो मे ग्राम चौपाल का आयोजन,गांव की समस्या का गांव मे समाधान