BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / जौनपुर: पूर्व के काम-काज को जगदीश नारायण राय विधायक जफराबाद ने विधान सभा मे उठाया,बात मानव हित की है,सरकार को चेत न आया,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बर्राह मे नही है डाक्टर,मुख्यमंत्री का सोच बेअसर

जौनपुर: पूर्व के काम-काज को जगदीश नारायण राय विधायक जफराबाद ने विधान सभा मे उठाया,बात मानव हित की है,सरकार को चेत न आया,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बर्राह मे नही है डाक्टर,मुख्यमंत्री का सोच बेअसर

जौनपुर। ग्रामीण चिकित्सा सुविधा मानव समाज के स्वास्थ्य को उत्तमता प्रदान करता रहे इस निमित्त योगी आदित्य नाथ पिछले कार्यकाल मे उतर प्रदेश के प्रत्येक विधान सभा मे एक एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनवाने का राजाज्ञा के साथ बजट दिया। योजना क्रियान्वित हुई।भवन बनकर तैयार है बाउन्ड्री सीमेंट छोड़ रहा है। देखने से लगता है दशा खस्ताहाल की ओर है। पूर्व विधायक हरेन्द्र प्रसाद सिंह जफराबाद सरकारी अस्पताल का उदघाटन और लोकार्पण कर चुके है। सीएमओ लक्ष्मी सिंह का आना हुआ। मजमा जुटा। सबने स्वास्थ्य संबधी और विधायक का गुणगान कर खुशी का इजहार किया। दवाए जलसा हुआ,ग्रामीण विपत्त अनुसार दवा लेकर अपने अपने घर को गये। कुछ दिन तो ऐसा लगा स्वास्थ्य विभाग सजग है। बाद मे ऐसा भूला कि डाक्टर ना आ सके। गांव के लोगो को आस है कि मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट होगा और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बर्राह स्वास्थ्य सेवा देने लगेगा। जगदीश नारायण राय विधायक जफराबाद इस सरकारी अस्पताल मे डाक्टर न होने की बात को विधान सभा के सदन मे रंखा। जैसा कि उन्होंन बताया। लेकिन स्वास्थ्य विभाग अपने आगे किसी की नही सुनता। उसकी जो मर्जी मे होगा। वही करेगा। विधायक ने जनहित की बात विधान सभा मे उठाया,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बर्राह मानव चिकित्सा सेवा को सुलभ हो। जगदीश सिंह संपादक

About jaizindaram

Crazy Time spielenCrazy Time onlinegioca a Crazy Timejugar Crazy Timespela Crazy Timeplay Crazy TimeRoyal Reels pokies onlineWingaga casino