BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / जौनपुर: उपजिलाधिकारी कार्यालय मड़ियाहू मे व्याप्त अनियमितता दूर करना पहली प्राथमिकता,सुरेन्द्र प्रसाद सिंह अधिवक्ता

जौनपुर: उपजिलाधिकारी कार्यालय मड़ियाहू मे व्याप्त अनियमितता दूर करना पहली प्राथमिकता,सुरेन्द्र प्रसाद सिंह अधिवक्ता

जौनपुर। तहसील बार ऐसोसिएशन मड़ियाहू के चुनाव मे अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने रविवार दोपहर मे बातचीत के दौरान कहा कि लोकतांत्रिक भारत देश मे लोकतंत्र कमजोर हो रहा है। अर्थ तन्त्र प्रभावी होता जा रहा है। कहा कि वादकारियो और अधिवक्ताओ के हित के रक्षा के लिए चुनाव लड़ रहा हू। चुनाव निष्पक्ष हो,अधिवक्ता बंधुओ से अपील है अच्छाई और सच्चाई का साथ देते हुए आगामी 24 जुलाई को मतदान करके जीताने का काम करे। जिससे उपजिलाधिकारी कार्यालय मे व्याप्त अनियमितता को दूर किया जा सके। कहा तहसील बार ऐसोशिएशन
मड़ियाहू का 2012 से लेकर 2014 तक अध्यक्ष रहा। अब एक साल का कार्यकाल है। जब पूछा गया लड़ाई किससे है। जबाब मे उन्होंन कहा कि किसी से लड़ाई नही है। कहा कि सीनियर अधिवक्ताओ ने कहा कि आपकी जरुरत है चुनाव लडिये। कहा कि उपजिलाधिकारी कार्यालय मे व्याप्त अनियमितता से अधिवक्ता और वादकारी दोनो परेशान है। मुकदमे की पत्रावली मांगने पर न देना सबसे गंभीर समस्या है।अधिवक्ता कैसे बहस करेगे,कैसे साक्ष्य देगे। 151के मुल्जिमो की जमानत अक्सर 8 बजे रात होती है।अधिवक्ता को घर जाने मे देरी,मुल्जिम को देरी। 80 हजार मासिक वेतन पाने वाला 300 सौ के दिहाड़ी मजदूर से रिश्वत की अपेक्षा करता।

About jaizindaram