जौनपुर। बातचीत के दौरान समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष डा• अवधनाथ पाल ने वृहस्पतिवार शाम मे कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के क्रिया कलाप से जनता असंतुष्ट है।भ्रष्टाचार सारी हदे पार कर चुका है। विराम होने का नाम नही ले रहा है। शिक्षा,चिकित्सा इतना महंगा हो गया है कि गरीबो के बच्चे उच्च शैक्षिक ज्ञान से बंचित होते जा रहे है। महंगा उपचार होने से स्वास्थ्य लाभ से बहुतो लोग दूर है।बेरोजगारी की वजह से युवा भविष्य को लेकर चिन्तित है। महगाई ने सबको आहत किया है। कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव मे इंडिया गठबंधन को प्रचड बहुत मिलेगा और केंद्र मे सरकार बनेगी। विद्युत समस्या और बिजली बिलिग पर उन्होंन कहा कि मीटर लगा है। बिल ज्यादा आता है तो उपभोक्ता जब सुधारने की बात करता है तो मोलभाव होता है। सौदा पट गया तो भारी भरकम बिल कम हो जाता है।उन्होंन कहा कि जो हालात है मध्यम वर्गीय परिवार और गरीब भूखमरी की स्थिति आ सकते है।
सतगुरू दर्पण सच्ची ख़बर… सतगुरू दर्पण 