BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / सभासद इजहार अहमद बने मड़ियाहू नगर सपा अध्यक्ष, लोगो मे खुशी

सभासद इजहार अहमद बने मड़ियाहू नगर सपा अध्यक्ष, लोगो मे खुशी

मड़ियाहूं ,जौनपुर।स्थानीय नगर में समाजवादी पार्टी और नगर पंचायत मड़ियाहूं के गोला बाज़ार,कसाब टोला के सभासद इज़हार अहमद (गुड्डू) को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश एवं प्रदेश अध्यक्ष की अनुमति से मड़ियाहूं नगर अध्यक्ष का पदभार सौपा गया ।
बताया जाता है की इज़हार अहमद समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता के रूप में जाने जाते है ।नगर पंचायत मड़ियाहूं के गोलबाज़ार व कसाब टोला वार्ड से सभासद भी है ।
समाजवादी से नगर अध्यक्ष बनाये जाने पर सपा कार्यकर्ताओ और मित्रो में खुशी व्याप्त है। पदभार के वक्त
हाजी ईशा फारूकी राष्ट्रीय सचिव अल्पसंख्यक सभा, रहमत खान, गामा सोनकर, मंजूर हसन जिला सचिव ,अत्ताउल्लाह खान, जाहिद खान,मेराजुद्दीन गुड्डू, लुकमान खान, डॉक्टर वकार अहमद, अनीस अहमद, जय हिंद यादव ,महेंद्र यादव, अब्दुस्सलाम कुरैशी,कफील अहमद,जंननुराईन आदि लोग मौजूद रहे।

About jaizindaram