परमहंस स्वामी श्री अड़गड़ानंद जी महाराज के दर्शन के लिए पहुंचे बागेश्वर धाम के महंत श्री धीरेंद्र शास्त्री
शक्तेशगड़।मिर्जापुर। परमहंस आश्रम में बृहस्पतिवार की शाम 5:36 बजे बागेश्वर धाम के महंत श्री धीरेन्द्र शास्त्री सैकड़ो गाड़ियों के काफिले के साथ पहुंचे। परम पूज्य स्वामी श्री अड़गड़ानंद जी महाराज के चरणों में दंडवत प्रणाम कर दर्शन किए और स्वामी जी का सत्संग सुने। बताते चलें कि यथार्थ गीता के रचयिता परमहंस स्वामी श्री अड़गड़ानंद जी महाराज के सत्संग में भक्तों की भारी भीड़ रही, स्वामी जी का सत्संग चल रहा था तभी भक्तों ने परमहंस स्वामी श्री अड़गड़ानंद महाराज के नाम के जयकारे का उद्घोष करने लगे, इस दौरान स्वामी जी के दर्शन के लिए भारी भीड़ के साथ पहुंचे बाबा बागेश्वर धाम के महंत को स्वामी अड़गड़ानंद जी महाराज के शिष्यो ने स्वामी जी के दर्शन कराने के बाद स्वामी जी के पास बागेश्वर धाम के महंत को बैठने के लिए आसन लगाया गया। वह स्वामी जी के बगल में दरी पर ही बैठ गए, फिर उन्हें एक गद्दा बिछाया गया। जिस पर बैठकर स्वामी जी का पूरा सत्संग सुनने के बाद सत्संग समापन के दौरान स्वामी जी से ज्ञान प्राप्त करने के लिए स्वामी जी के झूला के पास पहुंचकर आश्रम के संतों से मिले। इस दौरान आश्रम के वरिष्ठ संत स्वामी नारद महाराज, सोहम महाराज, दीपक महाराज, लाले महाराज,राकेश महाराज सहित अन्य संत के अलावा हजारो भक्त मौजूद रहे। जेडी सिंह