BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / अपराधी चाहे जितना शातिर हो पुलिस के निगाह से बच नही सकता,औराई विधान सभा की पूर्व विधायक मधुबाला सरोज के घर हुई करोड़ों के भीषण चोरी का जल्द कर सकती है जौनपुर पुलिस खुलासा,अहम सुराग लगे हाथ

अपराधी चाहे जितना शातिर हो पुलिस के निगाह से बच नही सकता,औराई विधान सभा की पूर्व विधायक मधुबाला सरोज के घर हुई करोड़ों के भीषण चोरी का जल्द कर सकती है जौनपुर पुलिस खुलासा,अहम सुराग लगे हाथ

पूर्व विधायक के आवास से हुई चोरी में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में मिला अहम सुराग ।

चोरी के खुलासे के लिए डीजीपी से मिलने पहुंचे पूर्व विधायक व उनके पति रेलवे निदेशक

खुलासा न करने पर थानाध्यक्ष हो चुके हैं लाइन हाजिर

मड़ियाहू। जौनपुर। अपराधी चाहे कितना भी शातिर हो पुलिस के निगाह से बच नही सकता। पूर्व विधायक के घर हुई चोरी के मामले मे पुलिस खुलासे की ओर अग्रसर है। चोर जल्द पकड़ मे आ सकते है और माल बरामद हो सकता है। रामपुर थाना क्षेत्र के सिधवन गांव में हुई करोड़ों रुपए की चोरी के कई दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक पुलिस ने खुलासा नहीं किया है। बताया जाता है पुलिस को सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अहम सुराग मिला है। इस मामले में पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक लोगों से पूछताछ की और जाचोपरान्त संलिप्तता न पाये जाने पर सबको छोड़ दिया।
बीते 4 नवंबर की रात भदोही जनपद के औराई विधानसभा की पूर्व सपा विधायक मधुबाला सरोज के सिधवन पेट्रोल पंप स्थित आवास पर से डेढ़ करोड़ रुपए का गहना और 22 लाख रुपए नगद घर के खिड़की को तोड़कर चोर चोरी कर उठा ले गये। जाते-जाते चोर तिजोरी के पास 50 हजार नगदी नोटों से भरा बैग और रिवाल्वर कमरे में ही छोड़ गए थे, जिसे पुलिस ने जांच के दौरान अपने कब्जे में ले लिया था। सपा विधायक के पति सीएल सौरभ दिल्ली में रेलवे विभाग में निदेशक पद पर तैनात हैं। उन्होंने तुरंत वाराणसी के एडीजी से बात किया। सूत्र बताते हैं कि चोरी के खुलासे के लिए 24 घंटे का समय मांगा, समय बीत जाने के बाद भी खुलासा न करने पर थानाध्यक्ष मनोज पांडेय पर गाज गिरी और लाइन हाजिर हो गये। पूर्व विधायक के चालक और कुछ अन्य लोगों को नामजद किया गया है, बुधवार को पूर्व विधायक व उनके पति चोरी के खुलासे के लिए डीजीपी से मिलने लखनऊ पहुंचे हैं, पूर्व विधायक के पति ने बताया कि 4 नवम्बर की रात 1 बजकर 7 मिनट पर 4 लोग आवास में अंदर प्रवेश किये हैं और 1 बजकर 33 मिनट पर 6 लोग आवास से बाहर आने का सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है। सीओ मड़ियाहूं विवेक सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में अहम सुराग मिला हैं, जल्द ही खुलासा होगा।

About jaizindaram

Crazy Time spielenCrazy Time onlinegioca a Crazy Timejugar Crazy Timespela Crazy Timeplay Crazy TimeRoyal Reels pokies onlineWingaga casino