BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / एस•एच• डिवाइन हिल पब्लिक स्कूल तिवरान नेवढ़िया का वार्षिकोत्सव आज,मड़ियाहू विधायक डा• आरके पटेल कार्यक्रम मे लेगे भाग

एस•एच• डिवाइन हिल पब्लिक स्कूल तिवरान नेवढ़िया का वार्षिकोत्सव आज,मड़ियाहू विधायक डा• आरके पटेल कार्यक्रम मे लेगे भाग

रामनगर। जौनपुर। एस•एच•डिवाइन हिल पब्लिक स्कूल तिवरान नेवढ़िया का वार्षिकोत्सव उमंग 4 का आयोजन 25•12•2024 दिन बुधवार को विगत वर्ष की भांति आयोजित है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मड़ियाहू विधायक डा• आरके पटेल होगे। स्कूल के प्रबंधक उमेश चन्द्र दूबे ने बताया कि नन्हे,मुन्ने बच्चो का सांस्कृतिक कार्यक्रम का मंचन प्रात:9 बजे से तीन बजे तक होगा।वार्षिकोत्सव के मद्देनजर स्कूल को भव्य रुप से सजाया गया है। जेडी सिंह

About jaizindaram