जौनपुर। जिले के ऐतिहासिक ईदगाह मैदान मड़ियाहू मे आगामी 11 फरवरी 2025 समय प्रात: दस बजे से एम,पी,एल टी 20 कप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमे यूपी और बिहार प्रदेश के 12 जिलो की टीम भाग लेगी। मैच सीजन के बाल से होगा। पहले दिन लखनऊ और मुगलसराय के बीच क्रिकेट मैच खेला जायेगा। नगर पंचायत अध्यक्ष मड़ियाहू रुकसाना कमाल कार्यक्रम की मुख्य अतिथि और उदघाटन कर्ता होगी। दूसरे दिन 12 फरवरी को इलाहाबाद और गोरखपुर के बीच मुकाबला होगा, तीसरे दिन मड़ियाहू और भदोही का भिड़ंत होगा,चौथे दिन बनारस और रायबरेली का टक्कर होगा। पांचवे दिन अमेठी और गाजीपुर का आमना,सामना होगा। छठवे दिन जौनपुर और पटना के बीच मुकाबला होगा। यह जानकारी देते हुए पूर्व सभासद जहांगीर ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजक समस्त मैग्नेट सिटी मड़ियाहू व क्षेत्रवासी है। वर्तमान समय मे क्रिकेट मैच को लेकर ईदगाह मैदान पर जोर, शोर से तैयारी चल रही है। पिच खेलने योग्य तैयार किया जा रहा है। विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी क्रिकेट प्रेमियो को रोचक मुकाबला देखने को मिलेगा। जेडी सिंह