BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम वाराणसी के शिव शक्ति सभागार मे यूपीनेडा द्वारा पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत मीटर रीडर ट्रेनिंग

पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम वाराणसी के शिव शक्ति सभागार मे यूपीनेडा द्वारा पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत मीटर रीडर ट्रेनिंग

वाराणसी। 15 फरवरी 2025 को पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम वाराणसी के शिव शक्ति सभागार में यूपीनेडा द्वारा पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत मीटर रीडर ट्रेनिंग करवाई गई । पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत विद्युत विभाग के मीटर रीडरों को उचित रीडिंग करने हेतु ट्रेनिंग प्यूपीनेडा लखनऊ से उपकारी नाथ द्वारा प्रदान की गई, जिससे घरेलू सौर उपभोक्ताओं को विद्युत बिल में सौर ऊर्जा का लाभ मिल सके। उनके द्वारा कहा गया कि नेट मीटर की उचित रीडिंग से ही उपभोक्ता को योजना का लाभ मिलेगा। जिससे उपभोक्ता स्वयं योजना के लाभ के बारे में अन्य उपभोक्ताओं को बताएंगे। बताते चले योजना के अंतर्गत घरेलू सौर संयंत्र में अधिकतम 108000 रूपये तक की सब्सिडी भी शासन द्वारा दी जा रही है। बैठक में पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम से महेंद्र मिश्र, श्री प्रवीण तिवारी, रितेश कुमार व अन्य कार्यकारी उपस्थित रहे ।

About jaizindaram