BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / जौनपुर डीएम ने उपलब्ध करायी जमीन,सीडीओ ने विद्युत आपादा हटाया,दिये 76 लाख,मड़ियाहू के सोइथा ग्राम मे बस स्टेशन बनना लगभग तय,विधायक का प्रयास रंग लाने की ओर

जौनपुर डीएम ने उपलब्ध करायी जमीन,सीडीओ ने विद्युत आपादा हटाया,दिये 76 लाख,मड़ियाहू के सोइथा ग्राम मे बस स्टेशन बनना लगभग तय,विधायक का प्रयास रंग लाने की ओर

जौनपुर। मड़ियाहू विधायक डा. आरके पटेल का प्रयास रंग लाने की ओर है। अब वह दिन दूर नही,जब लोग मड़ियाहू बस डिपो से सफर कर सकेंगे। तमाम पत्रावलियो का अवलोकन करने से ज्ञात हुआ कि बस स्टैंड मामले मे विधायक जगे है। कार्य प्रगति पर है। मड़ियाहू तहसील के सोइथा ग्राम मे जिलाधिकारी जौनपुर ने 0.799 हेक्टेयर भूमि उपलब्ध करा दिये है। विभागीय औपचारिकता लगभग पूरा है। एच टी लाइन की समस्या बाधा बन रही थी। जिसके लिए विधायक निधि से विद्युत विभाग को 76 लाख रुपये की धनराशि निर्गत किया गया। राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) परिवहन विभाग दयाशंकर सिंह की भी तत्परता बनी है। मड़ियाहू विधायक पत्राचार की तो हद कर दिये है। मड़ियाहू मे बस स्टेशन बनना तय है। सारी बाधा दूर हो गयी। फिर से सब नवा नौठम हुआ है। पहले जोगापुर मे बस स्टेशन बनना था। जमीन की अनुपलब्धता की वजह से फिर से सोइथा ग्राम मे भूमि प्रबंधन समिति की बैठक मे परिवहन विभाग के नाम भूमि को प्रस्तावित किया गया। इस समय फाइल कैबिनेट प्रस्ताव मे है। महोदय, ईश्वर की कृपा रही तो बहुत जल्द मड़ियाहू बस स्टेशन की स्वीकृति मिल जायेगी। ये सुविचार विधायक जी के परम भक्त सुनील कुमार यादव के है। विधायक से आज तीसरी बार बात करने लिए फोन लगाया,दो बार तो बेल बजा,उत्तर न मिला, दिन रविवार, तीसरी बार सोमवार को फोन लगाया, सुनील ने उठाया। गुरु जी,विधायक जी से बात कराइये।किसी से बात कर रहे है। अच्छा बात से खाली हो जाय तो बात करा दीजिएगा। सुनील ने न बात कराया न विधायक को बताया। ऐसा जान पड़ता है। खैर मकसद खबर का था। उसी लिए बात करना था। सुनील ने वाटसप के जरिए एक अच्छी खबर की सूचना दी। तमाम पत्र का पीडीएफ भी भेजे। विधायक का बस स्टेशन के लिए सराहनीय प्रयास है। मड़ियाहू के लोग आश्वस्त हो सकते है। भव्य बस स्टेशन सोइथा मे बनना लगभग तय है। जेडी सिंह संपादक

About jaizindaram

Crazy Time spielenCrazy Time onlinegioca a Crazy Timejugar Crazy Timespela Crazy Timeplay Crazy TimeRoyal Reels pokies onlineWingaga casino