BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / जौनपुर के डीएम ने भूमि उपलब्ध कराया,सीडीओ ने विद्युत आपदा को हटाने के लिए दिये 76 लाख,मड़ियाहू के सोइथा मे बनेगा बस स्टेशन,विधायक का प्रयास रंग लाने की ओर

जौनपुर के डीएम ने भूमि उपलब्ध कराया,सीडीओ ने विद्युत आपदा को हटाने के लिए दिये 76 लाख,मड़ियाहू के सोइथा मे बनेगा बस स्टेशन,विधायक का प्रयास रंग लाने की ओर

जौनपुर। मड़ियाहू विधायक डा. आरके पटेल का प्रयास रंग लाने की ओर है। अब वह दिन दूर नही,जब लोग मड़ियाहू बस डिपो से सफर कर सकेंगे। तमाम पत्रावलियो का अवलोकन करने से ज्ञात हुआ कि बस स्टैंड मामले मे विधायक जगे है। कार्य प्रगति पर है। मड़ियाहू तहसील के सोइथा ग्राम मे जिलाधिकारी जौनपुर ने 0.799 हेक्टेयर भूमि उपलब्ध करा दिये है। विभागीय औपचारिकता लगभग पूरा है। एच टी लाइन की समस्या बाधा बन रही थी। जिसके लिए विधायक निधि से विद्युत विभाग को 76 लाख रुपये की धनराशि को सीडीओ ने निर्गत किया है। राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) परिवहन विभाग दयाशंकर सिंह की भी तत्परता बनी है। मड़ियाहू मे बस स्टेशन बनने की प्रबल संभावना है। सारी बाधा दूर हो गयी। फिर से सब नवा नौठम हुआ है। पहले जोगापुर मे बस स्टेशन बनना था। जमीन की अनुपलब्धता की वजह से फिर से सोइथा ग्राम मे भूमि प्रबंधन समिति की बैठक मे परिवहन विभाग के नाम भूमि को प्रस्तावित किया गया। इस समय फाइल कैबिनेट प्रस्ताव मे है। महोदय, ईश्वर की कृपा रही तो बहुत जल्द मड़ियाहू बस स्टेशन की स्वीकृति मिल जायेगी। ये सुविचार विधायक जी के परम भक्त सुनील कुमार यादव के है। विधायक से आज तीसरी बार बात करने लिए फोन लगाया,दो बार तो बेल बजा,उत्तर न मिला, दिन रविवार, तीसरी बार सोमवार को फोन लगाया, सुनील ने फोन उठाया। गुरु जी,विधायक जी से बात कराइये।किसी से बात कर रहे है। अच्छा बात से खाली हो जाय तो बात करा दीजिएगा। सुनील ने न बात कराया न विधायक को बताया है। खैर मकसद खबर लिखने का था। उसी लिए बात करना था। सुनील ने वाटसप के जरिए एक अच्छी खबर की सूचना दी। तमाम पत्र का पीडीएफ भी भेजे। जो विधायक ने परिवहन मंत्री को दिये है। विधायक का बस स्टेशन के लिए सराहनीय प्रयास है। मड़ियाहू के लोग आश्वस्त हो सकते है। भव्य बस स्टेशन सोइथा मे बनना लगभग तय माना जा रहा है। जेडी सिंह संपादक

About jaizindaram