मड़ियाहू।जौनपुर। रामनगर ब्लाक क्षेत्र के नेवढ़िया बाजार में SSP पब्लिक स्कूल के उद्घाटन समारोह में पहुंचे माड़ियाहूं विधायक डॉक्टर आर.के.पटेल ने बताया नेवढ़िया पुरानी बाजार है। धीरे-धीरे नेवढ़िया बाजार शिक्षा के क्षेत्र में अलग पहचान बना रहा है जो यहां के आसपास के लोगों के लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो रहा है और यहां बच्चों का भविष्य है और उन्होंने बातचीत के दौरान बताया मड़ियाहूँ विधानसभा किसानो की धरती है मेरा यह उद्देश्य है कि सड़क स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में एक अलग पहचान बनाने की जरूरत है और नदी पर चेक डैम बनाने के लिए लगातार मेरा प्रयास जारी है और माड़ियाहूं विधानसभा को आदर्श विधानसभा के रूप में स्थापित करना मेरा प्राथमिकता है।वहीं डा.ज्ञानप्रकाश सिंह ने कहा कि विद्यालय के प्रबंधक रत्नाकर तिवारी जमीन से उठकर आज इस मुकाम पर पहुचें है।जिन्होंन शिक्षा को नेवढ़िया क्षेत्र में नई उचाई दी है।कार्यक्रम में विद्यालय के प्रिंसिपल अंकित तिवारी,ओंकारनाथ तिवारी अपना दल (एस) प्रदेश सचिव (युवा मंच) उदय प्रताप पटेल ,अमरनाथ तिवारी, विधायक माड़ियाहूं कार्यालय प्रभारी सुनील पटेल,चंद्रशेखर पटेल,राजेश तिवारी,सुनील यादव,दिनेश पाल,रमेश यादव प्रधान,दिनेश तिवारी,कैलाश सिंह पूर्व सैनिक,धर्मदेव चौबे भूत पूर्व सैनिक, जिला पंचायत सदस्य सुरेश पटेल,उमेश चंद दुबे,बृजेश सिंह,तूफानी पटेल,शिवेंदर सिंह मास्टर साहित सैकड़ो लोग उपस्थित मौजूद रहे।