BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / श्वेत क्रान्ति मे मड़ियाहू का पूर्वाचल मे मजबूत धमक, रामपुर के मार्डन्स मिल्क का चहुंओर धूम

श्वेत क्रान्ति मे मड़ियाहू का पूर्वाचल मे मजबूत धमक, रामपुर के मार्डन्स मिल्क का चहुंओर धूम

जौनपुर। मार्डन्स मिल्क एण्ड एग्रो प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड सिधवन रामपुर जौनपुर का प्रोडक्ट दूध,दही, लस्सी, छाछ अब पूर्वाचल के जिलो मे जनमानस के बीच स्थान बनाने मे सफल होता दिख रहा है। लोग बाग बड़े ही चाव से दूध, दही,लस्सी, माठा का सेवन कर रहे है और गुणवत्ता का गुणगान कर रहे है। यह कंपनी जौनपुर जिले के रामपुर ब्लाक के सिधवन इन्डस्ट्रीयल एरिया मे सन 2019 मे स्थापित हुई। निरन्तर प्रयास रहा है किसानो को स्वावलंबी बनाने का। साथ ही स्थानीय युवाओ को रोजगार से जोड़ने का।मुहिम का असर रहा आज के समय मे कंपनी दस हजार लीटर दूध प्रतिदिन किसानो से खरीद रही है। जिसे शुद्धता के मानक के अनुसार शुद्ध किया जाता है। फिर किसानो से ही खरीदे दूध से दूध,लस्सी,छाछ पैकिंग करके शुद्धता का भरोसा के साथ जनता की सेवा मे उपलब्ध होता है। गत 13 मार्च दिन वृहस्पतिवार 2025 को होलिका के दिन मड़ियाहू इटाए कठिराव मीरासाहब मार्ग स्थित बर्राह पुल के नजदीक कंपनी के डिस्ट्रीब्यूशन प्वाइंट स्टोर का भव्यता और दिव्यता के साथ उदघाटन संपन्न हुआ। जिसमे भारी संख्या मे लोग उपस्थित हुए और मार्डन्स मिल्क के प्रोडक्ट के स्वाद को चखा। टेस्ट को सराहा। इस बीच मार्डन्स मिल्क एण्ड एग्रो इन्डिया प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर अर्धेन्दु त्रिपाठी से बातचीत हुई। जिसमे उन्होंन कहा कि मड़ियाहू तहसील के रामपुर, रामनगर, बरसठी,मड़ियाहूआदि ब्लाको के ग्रामीण बाजारो मे कंपनी प्रोडक्ट को सेल करने के लिए डिस्ट्रीब्यूशन प्वाइंट स्टोर खोल करके स्थानीय युवाओ को रोजगार मुहैया करा रही है। जबकि किसानो से उचित मूल्य पर दूध खरीदने के लिए मिल्क कलेक्शन सेन्टर खोला जा रहा है। एक तरफ दूध खरीद करके किसानो को कंपनी स्वावलंबी बना रही है तो दूसरी तरफ युवाओ को रोजगार दे रही है। बताया कि पशुधन को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। कहा कि मार्डन्स मिल्कस के प्रोडक्ट का प्रयागराज,जौनपुर,भदोही, मिर्जापुर,वाराणसी,आजमगढ के जिलो मे धूम है। श्वेत क्रान्ति मे मड़ियाहू का पूर्वाचल मे मजबूत धमक बन रहा है। डेरी उद्योग मे मड़ियाहू उत्तरोत्तर विकास की ओर अग्रसर है। मिल्क प्रोडक्ट की बात आती है तो सिधवन इन्डस्ट्रीयल एरिया मे स्थापित मार्डन्स मिल्क एण्ड एग्रो प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड के प्रोडक्ट पूर्वाचल के जिलो मे जिस तरीके से लोंगो का पसंद बन रहा है। उम्मीद है आने वाले दिनो मे श्ववेत क्रान्ति मे मड़ियाहू सबसे आगे होगा। जेडी सिंह संपादक

About jaizindaram