मड़ियाहूं। जौनपुर। श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज का 359 वां प्रकाश गुरु पर्व गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा वाराणसी रोड़ मड़ियाहूं में 21 दिसंबर 2025 दिन रविवार को धूमधाम से मनाया जायेगा। इस उपलक्ष्य में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी युगों युग अटल श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की छत्र छाया में नगर कीर्तन स्वामी विवेकानंद स्कूल से दोपहर 2बजे प्रारंभ होकर गुरुद्वारा नानक शाही मिश्राना, कोतवाली,शहीद सरदार भगत सिंह तिराहा,डाक बंगला से होते हुए गुरुद्वारा श्री सिंह सभा वाराणसी रोड़ पर सायं 7 बजे पहुंचेगा, विशेष तौर पर खालसा सेवक जत्था सीतापुर श्री गुरु साहिब जी की निशानियां पावन स्वरूप हस्तलिखित श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी,श्री गुरुनानक देव जी महाराज व श्री तेग बहादुर साहिब जी महाराज जी की चरण पादुकाएं (खड़ाऊं) नगर कीर्तन (शोभायात्रा) में सम्मिलित करके संगत को दर्शन करायें जायेंगे। (गुरुद्वारा चरण पादुका साहिब निजामाबाद) रागी जत्था ज्ञानी नरेंद्र सिंह जी, गुरुबाग,वाराणसी नगर कीर्तन में भाग लेंगे। समूह संगत मड़ियाहूं से जुड़े मनजीत सिंह बनटू,जगजीत सिंह जग्गी ने यह जानकारी दी है। जेडी सिंह
Home / सुर्खियां / श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज का 359वां प्रकाश पर्व वाराणसी रोड़ गुरुद्वारा मड़ियाहूं में धूमधाम से आगामी 21दिसंबर को मनाया जायेगा
सतगुरू दर्पण सच्ची ख़बर… सतगुरू दर्पण 