BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / जयन्ती अवसर पर याद किये गये अपना दल के संस्थापक डा.सोनेलाल पटेल,स्वाभिमान दिवस कार्यक्रम मे माता बदल तिवारी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद का मिला तोहफा,कार्यकर्ताओं मे हर्ष, मड़ियाहूं विधायक ने दी बधाई

जयन्ती अवसर पर याद किये गये अपना दल के संस्थापक डा.सोनेलाल पटेल,स्वाभिमान दिवस कार्यक्रम मे माता बदल तिवारी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद का मिला तोहफा,कार्यकर्ताओं मे हर्ष, मड़ियाहूं विधायक ने दी बधाई

मड़ियाहूं। जौनपुर। लखनऊ स्थित रवीन्द्रालय सभागार में अपना दल के संस्थापक श्रद्धेय यशस्वी डॉ. सोनेलाल पटेल की जयंती के अवसर पर आयोजित “जन स्वाभिमान दिवस” कार्यक्रम के दौरान माता बदल तिवारी को पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस घोषणा के साथ ही मछलीशहर,जौनपुर सहित पूरे क्षेत्र और प्रदेश के कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर दौड़ पड़ी।इस अवसर पर अपना दल जौनपुर के जिलाध्यक्ष लालबहादुर पटेल ने माता बदल तिवारी को बधाई देते हुए कहा कि माता बदल तिवारी डॉ.सोनेलाल पटेल के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने वाले जमीनी कार्यकर्ता रहे हैं। उनका अनुभव और समर्पण संगठन के लिए प्रेरणास्रोत है।पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी इस निर्णय का स्वागत किया और इसे संगठन को मजबूती देने वाला कदम बताया। इस कार्यक्रम में डॉ. आर. के. पटेल विधायक मड़ियाहूं, उदय पटेल,चंद्रशेखर पटेल, राकेश पटेल, योगेंद्र पटेल,चंद्रशेखर यादव, सभाजीत पटेल, ललई सरोज, राजनाथ पटेल, सुरेश पटेल, कल्लू सरोज, मंगेश यादव, रवि, प्रमोद, सुनील यादव सहित सैकड़ो पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित रहे‌। मड़ियाहूं विधायक डा.आरके पटेल ने माता बदल तिवारी को अपना दल एस‌ का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की है और हार्दिक बधाई और शुभकामना दी है। जेडी सिंह

About jaizindaram