BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / डाक्टर्स डे पर जौनपुर सीएमओ ने बीस डाक्टरो को किया सम्मानित, राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर आयोजन

डाक्टर्स डे पर जौनपुर सीएमओ ने बीस डाक्टरो को किया सम्मानित, राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर आयोजन

जौनपुर। लायंस क्लब जौनपुर गोमती द्वारा मंगलवार की शाम को डॉ. वी. सी राय के जन्मदिन “डॉक्टर्स डे” पर चिकित्सक सम्मान समारोह का आयोजन मंगलवार की शाम को नगर के एक होटल में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉक्टर लक्ष्मी सिंह सीएमओ जौनपुर द्वारा दीप प्रज्वलन कर डा. बी सी राय एवं मेल्विन जोन्स के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। डॉ. सरला द्वारा ध्वज वंदना एवं राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया। संस्थापक अध्यक्ष डॉ.जी सी सिंह द्वारा डॉ वी सी राय का जीवन परिचय कराते हुए डॉक्टर्स डे के महत्व पर प्रकाश डाला गया।
सम्मान समारोह में चिकित्सा एवं सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 20 डॉक्टर को डा. लक्ष्मी सिंह सीएमओ ने सम्मानित किया, जिनमे डा. शैली मोहन, डा. अतुल श्याम गुप्ता, डा. प्रीति केसरवानी, डा. संजय केसरवानी, डा.अनुराग साहू, डा. संजय श्रीवास्तव, डा. विपिन सिंह, डा. जी. सी सिंह, डा. सुलोचना सिंह, डा. राम अवध यादव, डा. शकुंतला यादव, डा. विवेक श्रीवास्तव, डा. प्रियंका श्रीवास्तव, डा. राजेश मौर्य, डा. रश्मि मौर्य, डा. नरेंद्र यादव, डा. पूजा यादव, डा. इरफान खां,डा उम्मे फरवा) को संस्था द्वारा माल्यार्पण कर सम्मान पत्र एवं अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। अध्यक्ष डा. राजेश मौर्या ने बताया कि पृथ्वी पर डाक्टर को भगवान का दूसरा रूप कहा गया है। समाज में आप लोगों के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।आज लायंस सत्र के प्रथम दिन राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर आप सभी चिकित्सक लोगों को सम्मानित कर संस्था खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही है।
मुख्य अतिथि सीएमओ डा लक्ष्मी सिंह ने लायंस क्लब गोमती द्वारा किए जा रहे हैं सेवा कार्यों की सराहना करते हुए कहां की समाज में अपनी उत्कृष्ट सेवाओं के माध्यम से योगदान दे रहे चिकित्सकों को सम्मानित करके क्लब ने बहुत ही पुनीत कार्य किया है। चीफ डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर मनीष गुप्ता ने लायंस क्लब द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तृत व्याख्या करते हुए बताया कि क्लब प्रत्येक वर्ष डॉक्टर डे के दिन इस तरह के आयोजन करता है। कार्यक्रम में रीजन चेयरपर्सन प्रतिमा गुप्ता, जोन चेयरपर्सन धर्मेंद्र गुप्ता, दीपक चिटकारिया, गौरव श्रीवास्तव, हसनैन दीपू,धीरज गुप्ता, धनंजय पाठक, वीरेंद्र सिंह, नवीन मिश्रा, अनिल पांडे,अनिल गुप्ता, माया गुप्ता, सुनील जायसवाल, दिनेश जायसवाल, मनोज जायसवाल, सोनिया जायसवाल ,शाहिद हुसैन गुड्डू, मोहम्मद तौफीक, अरविंद बैंकर,सुधीर साहू आदि प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन देवेश गुप्ता एवं धन्यवाद व आभार कार्यक्रम संयोजक मंगला साहू द्वारा किया गया।

About jaizindaram

Crazy Time spielenCrazy Time onlinegioca a Crazy Timejugar Crazy Timespela Crazy Timeplay Crazy TimeRoyal Reels pokies onlineWingaga casino