रामनगर। जौनपुर। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रंक्षक दल रामनगर जौनपुर के तत्वावधान मे स्थानीय सभागार मे एला चन्द सिंह वसगोतान गोपालापुर व जवाहरलाल लाल मौर्य होरैया पीआरडी जवान के सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। सेवा काल मे किये गये उत्कृष्ट कार्यो को सराहा गया। त्रिलोकीनाथ मिश्र पूर्व अध्यक्ष क्षे.यु.समिति रामनगर ने अंगवस्त्रम ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रदीप मिश्र बीओपीआरडी, सीताराम राम पाल, संजय कुमार यादव, कमलेश कुमार,भईया लाल मिश्र पीआरडी सहित अन्य पीआरडी के जवान उपस्थित रहे।
Home / सुर्खियां / सेवानिवृत्ति हुए पीआरडी के जवान एला चन्द व जवाहरलाल,रामनगर सभागार में विदाई समारोह का आयोजन