BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव से जौनपुर के सोनू सिंह का स्नेहिल मुलाकात,बड़े दायित्व की संभावना, बसपा का उत्तर प्रदेश में संगठन के मजबूती पर जोर, पुनः सत्ता मे लौटने की रणनीति पर जोर,शोर से काम शुरु

बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव से जौनपुर के सोनू सिंह का स्नेहिल मुलाकात,बड़े दायित्व की संभावना, बसपा का उत्तर प्रदेश में संगठन के मजबूती पर जोर, पुनः सत्ता मे लौटने की रणनीति पर जोर,शोर से काम शुरु


आकाश के नेतृत्व में मजबूत हो रहा बसपा युवा मोर्चा, युवा सोच और युवा राजनीति के बढ़ावा से प्रदेश मे 2027 के विधानसभा चुनाव मे पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने की मंशा
जौनपुर। आकाश के नेतृत्व मे बसपा युवा मोर्चा उत्तर प्रदेश सहित भारत के अन्य राज्यों में जमीनी राजनैतिक धरातल बनाने में जुट गयी है। प्रतिभाशाली शिक्षित युवाओं के राजनैतिक दक्षता को देखते हुए मोर्चा से जोड़ा जा रहा है और दायित्व को सौंपा जा रहा है बहुजन हिताय और बहुजन सुखाय के विचारधारा को आगे बढ़ाया जा रहा है। जन, जन मे मानव हित और कल्याण की सोच विकसित करने का काम किया जा रहा है। सब कुछ बिना हो हल्ला किये शांति पूर्ण तरीके से चल रहा है। जो बसपा की परंपरा है। पार्टी नेता कार्यकर्ता पदाधिकारी उत्तर प्रदेश में बसपा की सरकार बनाने के लिए कमर कस लिये है। बहन सुश्री मायावती का मुख्यमंत्रीतत्त्व काल शासन प्रशासन का कार्य व्यवहार वर्तमान समय में भी चर्चा का विषय बना है। जब लोग भाजपा सपा, बसपा के शासन काल की बात करते हैं तो बसपा के राज काज को लोग तवज्जो देते हैं। दरअसल इलाहाबाद छात्र राजनीति के पुरोधा और जौनपुर के जफराबाद विधान सभा से निर्दल उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने वाले अभिषेक सिंह सोनू ने वह करके दिखाया जो कोई सोचा न होगा, वोट प्रतिशत तो सम्मान जनक रहा ही कई धुरंधर नेताओं को हार का सामना करना पड़ा। युवाओं मे अपनी अमिट छाप छोड़ने वाले इस युवा का युवाओं मे एक क्रेज है। शुक्रवार को रात्रि में लगभग सात बजे के आस पास फेसबुक पर सोनू सिंह का पोस्ट दिखा। जिसमें लिखा था बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्य सभा सांसद रहे सुश्री बहन मायावती जी के समधी मेरे राजनीतिक मार्गदर्शक आदरणीय अशोक सिद्धार्थ सर से उनके आवास पर स्नेहिल मुलाकात हुई। पोस्ट देखने के बाद फोन से सोनू सिंह से बात हुई और स्नेहिल मुलाकात पर चर्चा हुई। जिसमें उन्होंने मुलाकात की बात स्वीकारी और आगे की राजनीति मे बसपा को लेकर चर्चा हुई। जिसमें यह ज्ञात हुआ बसपा उत्तर प्रदेश मे सरकार बनाने की मजबूत रणनीति पर काम कर रही है। युवा शक्ति,राष्ट्र शक्ति के तहत आकाश यूथ विंग को मजबूत बना रहे हैं। प्रतिभाशाली युवाओं को जोड़ रहे है और बसपा युवा मोर्चा में युवाओं को दायित्व दे रहे हैं। सोनू सिंह को भी आकाश के टीम मे जनता की सेवा का मजबूत दायित्व मिलने की संभावना‌ है।जेडी सिंह संपादक

About jaizindaram