BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / जौनपुर के जफराबाद विधान सभा मे लीडरशिप का अभाव,विकास प्रभावित,नीति और नीयत ठीक तो सभी अपने,युवा नेता सोनू सिंह

जौनपुर के जफराबाद विधान सभा मे लीडरशिप का अभाव,विकास प्रभावित,नीति और नीयत ठीक तो सभी अपने,युवा नेता सोनू सिंह

जौनपुर। जफराबाद विधान सभा में लीडरशिप का अभाव है। यह कहना है युवा नेता अभिषेक सिंह सोनू का। जब उनसे पूछा गया ऐसा कैसे, राजनैतिक दलों के एक से एक धुरंधर नेता है। बाबजूद लीडरशिप का अभाव। स्पष्ट करिये। सोनू सिंह ने कहां कि राजनीति एक विचारधारा है। जिसमें किसी प्रकार का कोई भेदभाव किसी से नहीं होना चाहिए, जात,पात धर्म मजहब से उपर उठकर सोचने वाला नेता ही राजनीतिज्ञ हैं। पता चला जिस दल को जिस,जिस जाति के लोगों ने वोट दिया उसी के बस्ती का विकास करना और सुख और दुःख मे उन्हीं के यहां आना-जाना,व्यवहार करना यह न तो राजनीति है न तो नेता का लक्षण है। उन्होंने कहां कि सपा,भाजपा, कांग्रेस, बसपा चाहे जिस दल के नेता हो जफराबाद में रह रहे हैं और यहां की राजनीति कर रहे है तो उनके लिए विधान सभा क्षेत्र परिवार है। हर गांव में जाना चाहिए, कोशिश हो अधिक से अधिक लोगों से संवाद हो। विधान सभा क्षेत्र के विकास में जनता का भी

राय लिया लिया जाना चाहिए। हो सकता है उनका बेहतर सोच विधान सभा के विकास में कारगर साबित हो,वर्तमान समय में राजनीति करने वाले अधिकांश लोग राजनीति के नैतिक मूल्यों को अनैतिकता की ओर ले जाने का काम कर रहे हैं। राजनीति शुद्ध रूप से जनसेवा और जनकल्याण का माध्यम है। अभिषेक सिंह सोनू जफराबाद विधान सभा से निर्दल चुनाव लड़ चुके हैं। उन्होंने कहां कि मेरे लिए जफराबाद विधान सभा एक परिवार के रुप मे है। कहां कि हमारे लिए सभी जाति के लोग एक समान है। न कोई छोटा है,न कोई बड़ा है। जब प्रकृति किसी से कोई भेदभाव नहीं करतीं तो हम मनुष्यों को भी समता और समानता की राजनीति करनी चाहिए। सूर्य देव, चन्द्र देव, धरती,आकाश, गंगा सब जीवों का हित कर रही है। जीवन प्रदान कर रही है। ऐसे ही राजनीतिज्ञो को भी बिना भेदभाव के निःस्वार्थ राजनीति करनी चाहिए, राजनीति मे नीति और नीयत साफ है तो सभी अपने है। उन्होंने कहां जफराबाद राजनीति के सर्वोच्च शिखर को प्राप्त करेगा। जेडी सिंह संपादक

About jaizindaram

Crazy Time spielenCrazy Time onlinegioca a Crazy Timejugar Crazy Timespela Crazy Timeplay Crazy TimeRoyal Reels pokies onlineWingaga casino