BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / मड़ियाहूं विधायक रच रहे कीर्तिमान,50 बेंड के भवन का अस्पताल परिसर मे उपमुख्यमंत्री द्वारा वर्चुअल लोकार्पण,कसेरु में खुलेगा,मुख्यमंत्री माडल स्कूल और बनेगा मिनी स्टेडियम,बस डिपो का खत्म हो सकता है इन्तजार,सुहाने सफर के लिए रहिये तैयार

मड़ियाहूं विधायक रच रहे कीर्तिमान,50 बेंड के भवन का अस्पताल परिसर मे उपमुख्यमंत्री द्वारा वर्चुअल लोकार्पण,कसेरु में खुलेगा,मुख्यमंत्री माडल स्कूल और बनेगा मिनी स्टेडियम,बस डिपो का खत्म हो सकता है इन्तजार,सुहाने सफर के लिए रहिये तैयार

मड़ियाहूं। जौनपुर। मड़ियाहूं विधान सभा क्षेत्र के विधायक डा.आरके पटेल मानवीय जनबुनियादी विकास क्षेत्र मे नित्य नये,नये कीर्तिमान स्थापित कर रहे है। शिक्षा,चिकित्सा क्षेत्र मे किया गया कार्य जनमानस के बीच चर्चा का विषय बना है। विद्युत आपूर्ति में व्यापक सुधार के लिए मजबूत प्रयास रहा। जिसकी भी चर्चा जनमानस के बीच है। सड़को का दुरुस्तीकरण और नये सड़कों का जाल भी गमनागमन के लिए मुफीद साबित हो रहा है। मड़ियाहूं के विकास के इतिहास मे बुद्धवार का दिन खास रहा। नगरवासियों, ग्रामवासियों को उत्तम चिकित्सा लाभ मिले। जिसके लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक द्वारा 50 शैया फिल्ड हॉस्पिटल के भवन निर्माण का वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक डॉ. आरके पटेल ने किया। इस अवसर पर विधायक ने कहां कि चुनाव में घोषणा किया था कि विधानसभा वासियों को स्वास्थ्य चिकित्सा एवं शिक्षा बिजली आदि के क्षेत्र में बेहतर सुविधा प्रदान करेंगे। जिस संदर्भ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अस्पताल के लिए प्रस्ताव दिया। जिसको उन्होंने स्वीकृत कर 3 करोड़ 24 लाख का बजट पास किया। जिसका भूमि पूजन किया गया था और आज भवन का उद्घाटन करते हुए गर्व महसूस हो रहा है। कहा कि 50 बेड वाला हॉस्पिटल मड़ियाहूं में स्वास्थ्य की दिशा में बेहतर कार्य करेगा। इस अस्पताल में सभी सुविधाएं उपलब्ध है। जल्द ही अल्ट्रासाउंड के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। इस अस्पताल में फिजिशियन,बाल रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ,दंत चिकित्सक व सर्जन बेहतर रूप से अपनी, अपनी सेवा दे रहे हैं। यहां सभी सुविधा निशुल्क है। डॉ. आरके पटेल ने कहा कि अपने विधानसभा मडियाहू के कसेरु रामपुर में मुख्यमंत्री मॉडल स्कूल खुलेगा, जिसमें 2200 बच्चे पढ़ेंगे,जिसका शीघ्र निर्माण करवाने वाले हैं और वहीं पर एक मिनी स्टेडियम बनवाएंगे। जिससे शिक्षा व खेल के लिए बच्चों को दूर न जाना पड़े। मड़ियाहूं विधानसभा की बसुही नदी में चेक डैम बनवाया। जिससे किसानों को सिंचाई में फायदा हो रहा है और जलस्तर भी बढ़ रहा है। ऊर्जा मंत्री से विधानसभा में बिजली का सबस्टेशन स्थापित करवाने वाला हूं। जिसकी स्वीकृति मिल गई है। जिससे क्षेत्र के लोगों को बिजली की समस्या से छुटकारा मिल सकेगा। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष मछली शहर डॉक्टर अजय कुमार सिंह, भाजपा नेता चन्द्रप्रकाश सिंह पप्पू ,अपना दल एस जिला अध्यक्ष मछली शहर लाल बहादुर पटेल, जिला पंचायत सदस्य ललई सरोज ,राकेश पटेल, जिला मीडिया प्रभारी चंद्रशेखर, उप जिलाधिकारी मडियाहू नवीन, प्रभारी चिकित्सक अरुण व सभी चिकित्सक स्टाफ सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे। मड़ियाहूं विधानसभा क्षेत्र के चहुंमुखी विकास में विधायक का हर संभव प्रयास जारी है। कथनी और करनी मे कोई अन्तर नही है। मड़ियाहूं बस डिपो से एक न एक दिन सफर करने का अवसर जल्द से जल्द मड़ियाहूं तहसील क्षेत्र के लोगों को मिलने का प्रबल संभावना है। जेडी सिंह

About jaizindaram

Crazy Time spielenCrazy Time onlinegioca a Crazy Timejugar Crazy Timespela Crazy Timeplay Crazy TimeRoyal Reels pokies onlineWingaga casino