BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / विधायक ने पत्रकार का तोड़ा कैमरा,मांगा माफी, नया कैमरा खरीदा, जौनपुर पत्रकार संघ से जुड़ा है यह इतिहास,5 अक्टूबर को स्थापना दिवस समारोह का आयोजन

विधायक ने पत्रकार का तोड़ा कैमरा,मांगा माफी, नया कैमरा खरीदा, जौनपुर पत्रकार संघ से जुड़ा है यह इतिहास,5 अक्टूबर को स्थापना दिवस समारोह का आयोजन

जौनपुर। जौनपुर पत्रकार संघ का इतिहास बहुत ही रोचक है। समाचार कवरेज को लेकर सन 2003 मे सत्ताधारी एक विधायक ने सोंधी ब्लॉक में प्रमुख पद के अविश्वास प्रस्ताव आने के बाद हो रहे चुनाव का समाचार कवरेज करने गये इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सहारा चैनल के पत्रकार हसनैन कमर दीपू का कैमरा तोड़ दिया। ईटीवी के उस समय के पत्रकार राजेश श्रीवास्तव ने बातचीत के दौरान बताया कि दीपू और हम सोंधी ब्लॉक में समाचार कवरेज के लिए गये थे। कहां कि हमारा कैमरा खराब हो गया था। दीपू के कैमरे से चुनावी वाक्या शूट कर रहे थे।इस बीच एक विधायक आयें और कैमरा तोड़ दिये। राजेश गुरु ने बताया कि उस समय के हिन्दुस्तान अखबार के ब्यूरो चीफ कुमार सौवीर जी भी समाचार कवरेज के लिए मौके पर थे। उस समय मीडिया का कैमरा विधायक द्वारा तोड़ना यह सनसनीखेज खबर जिला मुख्यालय से लेकर लखनऊ तक चर्चा का विषय बन गया। पहली बार जिले के पत्रकारो के स्वाभिमान को ठेस पहुंचा तो जनपद के इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के सभी पत्रकार लामबंद हुए और आन्दोलन छिड़ गया। कलम की धार तेज हो गयी। चहुंओर विधायक का निन्दा होने लगा। अन्त्तोगत्वा तत्कालीन जिलाधिकारी ने हस्तक्षेप किया और डाक-बंगले मे विधायक ने पत्रकारों से माफी मांगी और नया कैमरा खरीद कर दिया। इस बीच संगठन बनाने पर चर्चा हुई। तबके दैनिक जागरण के जिला संवाददाता ओमप्रकाश सिंह के नेतृत्व में जौनपुर पत्रकार संघ का गठन हुआ। जिसमें इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के पत्रकारों को संगठन का पदाधिकारी बनाया गया। कलेक्ट्रेट परिसर मे पत्रकार भवन बना। ओमप्रकाश सिंह संघ के अध्यक्ष बने।आपका कार्यकाल बहुत अच्छा रहा। इस बीच संगठन मे लोकतंत्र कायम करने का चर्चा शुरु हुआ। अध्यक्ष और महामंत्री संगठन के और लोगों को बनाया जाय। जब ऐसा संभव न हो सका तो अधिकांश पत्रकार अलग,अलग संगठन से जुड़ गये। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संघ बन गया। जितने भी अनुभवी पत्रकार थे। अधिकांश ने जौनपुर पत्रकार संघ से किनारा कर लिया। इसके बावजूद वर्तमान अध्यक्ष शशीमोहन सिंह क्षेम, महामंत्री डा.मधुकर तिवारी, संरक्षक ओमप्रकाश सिंह के नेतृत्व मे जौनपुर पत्रकार संघ उत्तरोत्तर विकास की ओर अग्रसर है। 5 अक्टूबर 2025 दिन रविवार को 23 वा स्थापना दिवस समारोह के रूप मे मनाया जायेगा। खास बात है कि स्थापना दिवस तो मनाया जाता है। लेकिन इतिहास नहीं बताया जाता है। इतिहास अपने आप समय, समय पर दोहराया जाता है। इतिहास से सच जुड़ा होता है,जो प्रकट होता है। जेडी सिंह

About jaizindaram

Crazy Time spielenCrazy Time onlinegioca a Crazy Timejugar Crazy Timespela Crazy Timeplay Crazy TimeRoyal Reels pokies onlineWingaga casino