रामनगर। जौनपुर। भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ का स्वदेशी उत्पादो के उपयोग पर जोर है। लोग जब भी कोई सामान खरीदें,स्वदेशी ही खरीदे। लघु उद्योगों के बढ़ावा से नये रोजगार का सृजन होगा और बेरोजगारी दूर होगी। सबसे मूल बात है जब स्वदेशी सामानों को लोग खरीदेंगे तो उत्पादन करने वाली छोटी,छोटी कंपनियों को आसानी से सामानों के बिक्री के लिए बाजार मिल जायेगा। रामनगर विकास खण्ड के ग्राम सभा भटवार बर्राह की कंपनी सदगुरु इन्टर प्राइजेज ब्रांड हरि लिक्विड सोप स्वच्छता के क्षेत्र में धीरे-धीरे स्थान बना रहा है। उपयोग करने वालों की संख्या बढ़ रही है।इस सिलसिले मे खण्ड विकास अधिकारी रामनगर रेनू चौधरी से विगत महीने चर्चा हुई तो उन्होंने कहा कि ब्लाक क्षेत्र के गांवों मे निर्मित स्वदेशी उत्पादो को बढ़ावा देना सरकार की प्राथमिकता है। विगत महीने उन्होंने बैठक में ग्राम सचिवों से कहां कि स्वच्छता मिशन के तहत हरि लिक्विड सोप को ग्राम सभाओं मे उपयोग के लिए खरीदें। उन्होंने कंपनी के प्रोपराइटर जेडी सिंह से सचिवों से परिचय भी कराया। इस सिलसिले मे एडीओ पंचायत त्रिभुवन यादव ने बताया कि सदगुरु इण्टर प्राइजेज फर्म विकास खण्ड के 99 ग्राम सभाओं में फीड हो गया है। उन्होंने ग्राम सचिवों से स्वच्छता मिशन के तहत ग्राम सभाओं में उपयोग के लिए रामनगर ब्लॉक क्षेत्र मे निर्मित स्वदेशी ब्रांड हरि लिक्विड सोप को खरीदने की बात कही। पूर्व प्रमुख अरविंद सिंह मखडू ने कहा कि स्वदेशी अपनाओ राष्ट्र को मजबूत बनाओ। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा लघु उद्योगों के बढ़ावा देने के साथ उत्पादित स्वदेशी सामानों को लोग खरीदें भी इस पर जोर है।उन्होंने कहा हरि लिक्विड सोप अपने ब्लाक क्षेत्र का ब्रांड है। जिसे बढ़ावा देने के लिए ब्लॉक के आम नागरिकों को आगे आना चाहिए। स्वदेशी अपनाओ अभियान की शुरुआत ग्राम सभा पड़राव से रविवार को सुबह दस बजे शुरु हुआ। ग्राम प्रधान पड़राव विकास कुमार कन्नौजिया ने हरि लिक्विड सोप का दर्जनों बाटल मंगवाया। उन्होंने कहा कि स्वदेशी सामानों को खरीदने से गांवों मे रोजगार का अवसर बढ़ेगा। खुशहाली आयेगी। लोगों मे संपन्नता बढ़ेंगी। रामनगर ब्लाक के हर घर,हर गांव मे स्वदेशी ब्रांड हरि लिक्विड सोप की बनेगी पहुंच। स्वच्छता ही ध्येय।