जौनपुर। अपना दल एस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मड़ियाहूं नगर के रामलीला मैदान में डा.सोने लाल पटेल के परिनिर्वाण दिवस पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज के ही दिन 17 अक्टूबर को डा.साहब हम सबको हमेशा के लिए छोड़ कर चले गये। आज उन्हें नमन व याद करने के लिए मड़ियाहूं की पावन धरती पर जनसैलाब उमड़ पड़ा है। उन्होंने कहा कि यह कोई राजनैतिक भीड़ नहीं डा.साहब जैसी महान शख्सियत को चाहने वालों की भीड़ है। उन्होंने कहा जौनपुर मड़ियाहूं से डा.सोने लाल पटेल का आत्मिक जुड़ाव था। कहां कि मड़ियाहूं विधायक डा.आर.के पटेल अपने संबोधन मे कह रहे थे कि जब गांव,गांव जनसंपर्क करके परिनिर्वाण दिवस पर लोगों को कार्यक्रम मे आने के लिए आमंत्रित कर रहे थे तो डाक्टर साहब से जुड़े स्मृतियों की लोग चर्चा कर रहे थे। केन्द्रीय मंत्री ने कहा की आज डाक्टर पटेल के विचार जिन्दा है। डाक्टर साहब के सामाजिक न्याय की सोच को लेकर अपना दल एस व्यवस्था परिवर्तन के लिए प्रतिबद्ध है। सत्ता का तो आना,जाना लगा है। लेकिन व्यवस्था जस का तस बना है। व्यवस्था परिवर्तन के लिए न्यायिक विचारधारा को बढ़ावा देना है। जब सामाजिक न्याय के प्रेरणा पुंज से आम जनमानस अभिभूत होगा तभी व्यवस्था मे परिवर्तन होगा और सत्य की सार्वभौमिकता प्रकट होगी और तब जाके ईमानदारी का उदय होगा। पार्टी अध्यक्ष ने जौनपुर जिलाध्यक्ष शिवनायक पटेल,मछलीशहर जिलाध्यक्ष लालबहादुर पटेल, मड़ियाहूं विधायक सहित पार्टी कार्यकर्ताओं,पदाधिकारीओ के अलावा उपस्थित जनसैलाब के प्रति पूज्प पिताजी के परिनिर्वाण दिवस पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा मे आने पर कृतज्ञता जाहिर करते हुए आभार जताया। अनुप्रिया पटेल के पति आशीष पटेल ने भी अपने संबोधन मे सफल कार्यक्रम के लिए संगठन का आभार जताते हुए विधायक आरके पटेल व उनकी पत्नी सुरभी पटेल के प्रति कृतज्ञता जाहिर की। जेडी सिंह