BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / नगर पंचायत मड़ियाहूं के युवाओं के सोच की सराहना,गायों के लिए हर घर से रोटी,आहार बैंक का सुबह से रात्रि तक हर दरवाजे पर दस्तक

नगर पंचायत मड़ियाहूं के युवाओं के सोच की सराहना,गायों के लिए हर घर से रोटी,आहार बैंक का सुबह से रात्रि तक हर दरवाजे पर दस्तक

जौनपुर। जिले के नगर पंचायत मड़ियाहूं के युवाओ के सोच की सराहना है।उनके द्वारा अनूठा पहल किया गया है। जिसकी चर्चा के साथ नगर के आम जनमानस मे प्रशंसा है। रविवार को नगर के इतिहास मे युवाओं ने एक नूतन इतिहास जोड़ दिया है। गायों के लिए रोटी बैंक की स्थापना का शुभारम्भ हो गया है। युवा नेता नितेश सेठ ने बताया कि युवा गोरंक्षक दल का गठन किया गया है। जिसके संस्थापक एस जायसवाल है। उनसे जब पूछा गया गाय रोटी बैंक की प्रेरणा कहां से और कब मिली। उन्होंने कहा कि अभी हाल ही के कुछ महीने पहले भदोही जा रहे थे। धौरहरा के पास अंधेरा था।‌जहां गाय बैठीं थीं।‌आभास हुआ, गाड़ी रोकें और गाय को सड़क से हटाकर आगे बढ़े।‌वही से गायों के सुरक्षा और सेवा का जुनून मन मे आया। जो आज कार्य रूप मे परिणित है।‌बताया कि सुबह सात बजे से रात्रि दस बजे तक गाय रोटी बैंक की गाड़ी नगर के घर,घर जाती है। पहले दिन पांच सौ रोटी मिला। अब तो भरपूर रोटी मिल रहा है। जिसे श्री गोपाल गोशाला भेजा जाता। रोटी को खाकर गो माता तृप्त हो रही है। उन्होंने कहा कि अक्सर सड़कों पर भी गायें रहती है। जिनको भी रोटी बैंक से रोटी खिलाया जाता है। उन्होंने एक और महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि सड़क पर कहीं न कहीं गायों का बैठना रहता है। ऐसे मे उजाला है तो वाहन चालकों को गाय नजर आ जातीं है। अगर अंधेरा है तो वाहन को टकराने की संभावना बनी रहती है। ऐसे मे गाय और वाहन सवार दोनों के घायल होने की संभावना से इन्कार नही किया जा सकता।‌ इसके लिए रेडियम की पट्टी गायों के गले में बांधी जा रही है। अब तक लगभग सात सौ गायों के गले में रेडियम की पट्टी बांधी जा चुकीं है।‌ जब सेठ से पूछा गया गो सेवा नगर पंचायत तक ही सीमित रहेगा या सोच आगे बढ़ेगी।‌जबाब मे उन्होंने कहां कि यह सेवा अभी तो नगर पंचायत और आस-पास के गोशालाओ तक है। आगे समूचे तहसील क्षेत्र के गोशालाओ में सेवा दिया जायेगा।‌ मोदी और योगी की सरकार गायों की सुरक्षा और सेवा मे भले ही तत्पर है।‌ लेकिन मड़ियाहूं नगर के युवाओं की सोच क‌म नहीं है। निश्चित तौर पर ऐसे युवाओं को सम्मानित किया जाना चाहिए। जिससे नेक कार्य मे युवाओं का मन आगे बढ़े। गाय रोटी बैंक के संचालन मे नितेश सेठ, ममता वर्मा सभासद,यश जायसवाल, राकेश चौरसिया,टीपू सेठ,अमन साहू, अंकित चौरसिया, ऋषि साहू, शिवम् साहू, मुकेश मौर्य, अमित चौरसिया,शनि मोदनवाल का विशेष योगदान है। ‌अब तो इस नेक कार्य के मुहिम मे नगर के अधिकांश युवा के साथ आम नागरिक जुड़ गया है। गायों के लिए हर घर रोटी दे रहा है। खास बात है पहले घरों,शादी विवाह के अवसरों पर खाना को कचरा पेटी में डाल दिया जाता है। अब इसी खाने की सार्थकता से नगर के लोगों के बड़प्पन की चर्चा है। जेडी सिंह

About jaizindaram

Crazy Time spielenCrazy Time onlinegioca a Crazy Timejugar Crazy Timespela Crazy Timeplay Crazy TimeRoyal Reels pokies onlineWingaga casino